जायसवाल और रियान पराग की पारी बेकार, आखिरी गेंद पर हारा राजस्थान, संजू सैमसन बोले- यहां गलती की गुंजाइश बहुत कम है

0

नई दिल्ली।

 आईपीएल 2024 में 50 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान कई रोमांचक मैच देखने को मिले. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच सांस रोक देने वाला था. इस मैच में नतीजा आखिरी गेंद पर निकला. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को 1 रन से हरा दिया. हाईस्कोरिंग मुकाबले में राजस्थान ने हार की उम्मीद कतई नहीं की होगी. राजस्थान इस मुकाबले को जीतकर आधिकारिक रूप से प्लेऑफ का टिकट कटा सकता था लेकिन संजू की सेना इससे चूक गई. उसे अब अगले मैच का इंतजार करना होगा. दिल तोड़ने वाली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा कि हमने इस सीजन कुछ करीबी मैच खेले हैं और उनमें से कुछ जीते हैं. यहां एक मैच हार गए. संजू ने यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की जमकर तारीफ की.

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और रियान पराग (Riyan Parag) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा शतकीय साझेदारी भी की. राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर जीत के लिए दो रन की दरकार थी लेकिन भुवनेश्वर कुमार (41/3) ने रोवमैन पावेल (15 गेंद में 27 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया जिससे टीम 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट पर 200 रन ही बना सकी. पराग (77 रन, 49 गेंद, आठ चौके, चार छक्के) और जायसवाल (67 रन, 40 गेंद, सात चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 134 रन भी जोड़े लेकिन रॉयल्स को जीत नहीं दिला सके. ये दोनों उस समय साथ आए जब टीम पहले ओवर में एक रन पर दो विकेट गंवाने के बाद संकट में थी

‘सनराइजर्स के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा’
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करीबी हार के बाद संजू सैमसन ने कहा, ‘हमने कुछ करीबी मैच खेले हैं और उनमें से कुछ जीते हैं. यहां एक मैच हार गए और हमें सनराइजर्स के गेंदबाजों को श्रेय देना होगा. हम आखिरी ओवर तक 10 रन प्रति ओवर की दर से रन बना रहे थे.आईपीएल में गलती की गुंजाइश बहुत कम है और आपको सनराइजर्स को श्रेय देना होगा

संजू ने यशस्वी और पराग की पारी को सराहा
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की. आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने डेथ ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी का श्रेय सनराइजर्स के गेंदबाजों को दिया. संजू ने यशस्वी और पराग कीर पारी के बारे में कहा कि इन्हीं की बदौलत राजस्थान की टीम इस स्कोर को खड़ा कर पाई. सैमसन ने मैच के बाद पराग और जायसवाल की सराहना करते हुए कहा, ‘आपको दोनों युवाओं को श्रेय देना होगा. उन्होंने पारी को संभाला, हमें वहां तक पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी से खेले. आपको जोखिम उठाने पड़ते हैं और आउट भी हो जाते हैं. उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की.’ राजस्थान ने 10 में से 8 मैच जीते हैं. वह 16 अंक लेकर प्लेऑफ में लगभग कदम रख दिया है. वहीं हैदराबाद 12 अंक लेकर चौथे नंबर पर है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *