आदिवासी सीएम होकर भी आदिवासियों के हित में कोई काम नहीं – सपा

0

रायपुर। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि राज्य में आदिवासी सीएम होकर भी आदिवासियों के हित में कोई काम नहीं कर पा रहे है। मोदी के आदेश के अनुसार काम कर रहे है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार बनते ही हसदेव हरण्य में पेड़ों की कटाई एवं कोयला, लोहा, सीमेंट खदानों को मोदी के परम मित्र अडानी को बर्थडे गिफ्ट दिया गया।

छत्तीसगढ़ के कोयला, लोहा, सीमेंट को मालगाड़ी में भर-भर के ले रहा है और जनता सवारी गाड़ियों में धक्के खा रहें हैं। मालगाड़ियों को हरी सिग्नल देने से सवारी गाड़िया बहुत लेटलतीफी हो रही है जिससे आवाजाही करने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्या जनता का समय का महत्व नहीं हैं भाजपा सरकार को?। मोदी जी ने बुलेट टेªन नहीं दिया जिसके कारण टेªनों में भीड़ इस कदर बढ़ गई है कि यात्रियों को दरवाजे पर लटकते हुए सफर करना पड़ रहा है बढ़ती गर्मी में भारी भीड़ के बीच बड़ी मुश्किल से सफर कर रहे है और मोदी जी की गारंटी की जुमला ला जनता को सुना रही है।

सपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. पुरूषोत्तम सोनवानी ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि साय सरकार मालगाड़ियोें से छत्तीसगढ़ की कोयला, लोहा, सीमेंट की एवं अन्य खनिज पदार्थ को साय-साय निकालकर ले जा रही है। आदिवासी परिवार एवं प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं कर रहें हैं और किस मुंह से जनता से वोट मांग रहें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय?। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के कोयला, लोहा, सीमेंट को अडानी के मालगाड़ी से भर-भर के ले जा रहे हैं। क्या यही है मोदी की गांरटी? युवा बेरोजगार हैं अडानी मालामाल है फिर भाजपा को छत्तीसगढ़ की जनता फिर वोट क्यों करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *