पाॅवर कंपनी से मुख्य अभियंता सतर्कता (एल टी) आई एन केथवास की भावभीनी विदाई


रायपुर।

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से मुख्य अभियंता सतर्कता (एल टी )आई़़ एन केथवास को 37 वर्षों 3 माह की सेवा उपरान्त कंपनी दायत्वों से सेवानिवृत्त कर भावभीनी विदाई दी गई। मुख्यालय विद्युत सेवाभवन में मानव संसाधन (सीएसपीटीसीएल) द्वारा आयोजित विदाई कार्यक्रम में एमडी जनरेशन एस.के.कटियार, एमडी ट्रांसमिशन राजेश शुक्ला ने उन्हें कंपनी द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र, शाॅल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक सर्वश्री भीम सिंह कंवर एवं आर ए पाठक ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त आई ़एन केथवास ने सेवाकाल मे अधिकारियों से मिले सहयोग व टीमवर्क को अपना सफलता का मूलमंत्र बताया। आपने तीन बार प्रदेश के प्रमुख अदिवासी क्षेत्र सरगुजा में पदस्थ रहते हुये विद्युत विकास कार्यो को गति प्रदान की। उनकी सबसे बडी सफलता विद्युत उपभोक्ताओं की पूर्ण संतुिष्ट है। वर्ष 1988 में जाॅजगीर चापा में पदस्थ कैथवास को आज भी वहां के उपभोक्तागण विद्युत समस्याओं के लिए संपर्क करते है। यह उनके कुशल प्रबंधन एवं उपभोक्ता सेवाओं को प्रमाणित करता है
कंपनी प्रबंधन व समस्त विद्युत विभाग द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। मंच संचालन अतिरिक्त महाप्रबंधक (जनसंपर्क)  उमेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया । समाचार


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *