रायपुर।
NATION FIRST VOTING MUST के नाम से बनाई रंगोली देशभर मे तीन चरणों में चुनाव होने थे जिसमें दो चरणों में चुनाव हो चुके हैं आने वाले 7 मई को देशभर में आखिरी चरण में चुनाव हो रहे हैं जिसमें रायपुर लोकसभा के अंदर भी 7 मई में को ही चुनाव होंगे जिसके निमित्त राष्ट्रीय कला मंच द्वारा रंगोली बनाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से रंगोली रायपुर के तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव मैं बनाई गई। रंगोली बनाने में रायपुर के कई कॉलेजेस के विद्यार्थियों की सहभागिता रही जिसमें मुख्य रूप से सिंधी गर्ल्स कॉलेज व पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी रहे रंगोली के माध्यम से विद्यार्थियों ने यह बताने की कोशिश की की वोटिंग का दिन केवल छुट्टी मनाने का दिन नहीं होता यह देश के प्रत्येक नागरिकों के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने का दिन होता है और यह भी बताने की कोशिश की की वोट डालना केवल हमारा अधिकार ही नहीं हमारी जिम्मेदारी भी है रिपोर्ट की माने तो यह देखा गया है की शहरों में वोटिंग परसेंटेज बहुत कम होता कुछ महीनों पहले ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हुए जिसमें सबसे कम वोटिंग परसेंटेज रायपुर के विधानसभाओ में ही थे। रंगोली के माध्यम से राष्ट्रीय कला मंच ने देश से जुड़े कई प्रमुख मुद्दे पर ध्यान आकर्षित किया जैसे निष्पक्ष विदेश नीति, धारा 370, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राम मंदिर, बेहतर इकोनामिक पॉलिसीस जैसे मुद्दे पर धयान कर वोट करना चाहिए।
कार्यक्रम मे मुख्या रूप से गुनगुन भास्वनी, मुस्कान देवांगन ,आकांशा साहू , कल्पना साहू , वीणा साहू, त्रिशला लादर ,रामजी , चित्रगुप्त , अन्वित , प्रथम , पंकज उपस्थित रहे।
Leave a Reply