नेशनल लोक अदालत हेतु विद्युत विभाग


राजगढ़़।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली की वार्षिक कार्ययोजना के परिपालन में तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में वर्ष 2024 की द्वितीय नेशनल लोक अदालत जिसका आयोजन 11 मई, 2024 को प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष राजीव कर्महे के मार्गदर्शन तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगीराज पाण्डेय के समन्वय से जिला राजगढ़ न्यायालय सहित तहसील न्यायालयों में किया जाना है।

कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा जिला एवं तहसील न्यायालय स्तर पर नेशनल लोक अदालत सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु विशेष प्रयास किये जा रहे हैं, इसी क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री योगीराज पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में जिला ए.डी.आर. सेंटर राजगढ़ में 18 अप्रैल, 2024 को न्यायिक अधिकारी राजेश कुमार देवलिया के मुख्य आथित्य में विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ तथा दिनांक 19 अप्रैल, 2024 को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ के मुख्य आथित्य में समस्त बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजगढ़ द्वारा आगामी 11 मई, 2024 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों के मामलों को सुलह-समझौते की कार्यवाही के माध्यम से सुलझाये जाने व विभागों द्वारा प्रदान नेशनल लोक अदालत में दी जाने वाली विशेष छूट प्रदान हेतु अपने विचार व्यक्त किये ताकि, आमजनों के मामलों का निराकरण सरलता, शीघ्रता से हो सके तथा आपसी सदभाव व भाईचारा बना रहे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *