सामान्य प्रेक्षक और कलेक्टर की उपस्थिति में माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

जांजगीर-चांपा।
सामान्य प्रेक्षक सौरभ स्वामी एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की उपस्थिति में आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। सामान्य प्रेक्षक ने कहा कि मतदान दिवस मतदान केन्द्र की सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने के लिए माइक्रो आब्जर्वर की नियुक्ति की जाती है। मतदान केन्द्र की सभी गतिविधियों की जानकारी निर्धारित समय पर देना महत्वपूर्ण कार्य है, इसका विशेष ध्यान रखना है। मॉक पोल महत्वपूर्ण है, इसमें भी समय का विशेष ध्यान रखते हुए कार्य करें। प्रशिक्षण में माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका से संबंधित सभी दायित्वों को अच्छे से समझें। निर्धारित फॉर्मेट में रिपोर्टिंग करना आवश्यक है।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्रों में मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए माइक्रो आब्जर्वर की अहम भूमिका होती है। उन्हें मतदान केन्द्र में निर्वाचन के संबंध में सभी गतिविधियों से अवगत होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर मॉक पोल की कार्यवाही मतदान दलों के द्वारा की जाती है इस दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया बाधित नहीं होना चाहिए। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल सूचित करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।