तेंदुपारा मार्ग पर दो बाइक की भिड़ंत में एक मृत, 3 घायल


सूरजपुर।

बसदेई चौकी इलाके के तेन्दुपारा सरमा मार्ग में दो मोटर साइकिलों में आमने सामने हुई तेज भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायलों का मेडिकल कालेज अंबिकापुर में उपचार जारी है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक बसदेई चौकी इलाके के ग्राम ऊंचडीह निवासी मोहन राजवाड़े पिता दुहन राम राजवाड़े 25 वर्ष, उसका छोटा भाई नन्दकेश्वर उर्फ चिकू राजवाड़े 20 वर्ष व उसका 12 वर्षीय साला कोमल राजवाड़े तीनों नमदगिरी एक शादी समारोह में मिठाई बनाने गए थे। जहां से वे रात करीब नौ बजे वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान वे तेंदूपारा-सरमा मार्ग में तालाब के समीप पहुंचे थे कि सामने से सरमा निवासी तोलेश्वर पिता नन्दलाल शराब के नशे में धुत्त होकर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए इन्हें सामने से तेज ठोकर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों वाहनों के सवार सड़क पर इधर उधर गिर गए। इसी दौरान मार्ग से गुजरने वाले लोगों सहित ग्रामीणों ने आहतों की पहचान कर तत्काल परिजनों को सूचना देते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे। जहां स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत चिकित्सको ने मोहन राजवाड़े को मृत घोषित कर दिया। वहीं दुर्घटना से उसके छोटे भाई नन्दकेश्वर का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है और अंदरूनी चोटें भी आयी है। इसके साथ ही उसके साला कोमल व शराबी वाहन चालक तोलेश्वर को भी अंदरूनी चोटें आई है। चिकित्सको ने आहतों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अम्बिकापुर रेफर कर दिया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इधर घटना के बाद स्वजनों सहित गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों के उपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। दुर्घटनाकरित वाहन चालक तोलेश्वर को लेकर ग्रामीणों का कहना है कि वह नशेड़ी है और आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक गांव में वाहन चलता रहता था। कई बार गांव के लोग भी उसके वाहन के नीचे आते-आते बचे हैं। बता दें कि मृतक मोहन राजवाड़े का बीते वर्ष ही विवाह हुआ था। दुर्घटना में पति की मौत की सूचना पर पत्नी सहित परिजनों में मातम पसर गया है। मामले में कोतवाली पुलिस ने घटना के दूसरे दिवस पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में स्थानीय रेण नदी स्थित मुक्ति धाम में मृतक का अंतिम संस्कार किया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *