युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, वो कर दिखाया जो कोई नहीं कर सका, IPL में पूरे किए..


नई दिल्ली।

 आईपीएल 2024 (IPL 2024) का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Mumbai indians vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गेंदबाजी करते हुए इस मैच में अपने नाम नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. चहल ने आईपीएल में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं.

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में 200 विकेट पूरे कर लिए हैं. इससे पहले उनके नाम 199 विकेट थे. युजवेंद्र चहल ने 200वें विकेट के रूप में मोहम्मद नबी का विकेट लिया. चहल ने 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद नबी को कॉटन बोल्ड किया. चहल की गेंद मोहम्मद नबी को समझ नहीं आई और गलत शॉट खेलते हुए उन्होंने चहल के हाथो में ही गेंद थमा दी. बता दें कि चहल एकमात्र गेंदबाज ने जिन्होंने आईपीएल में 200 विकेट लिए है. उनसे पहले कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर सका है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो दूसरे नंबर पर हैं. 183 विकेट के साथ ब्रावो दूसरे नंबर पर हैं. वहीं, अगले तीन गेंदबाजों की बात करें तो 181 विकेट के साथ पियूष चावला तीसरे, 174 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार चौथे और 173 विकेट के साथ अमित मिश्रा पांचवे स्थान पर हैं.


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *