गंभीर दिव्यांगता से ग्रसित रामजी ने पहली बार किया होम वोटिंग


 राजनांदगांव ।

ग्राम आसरा निवासी 78 वर्षीय गंभीर दिव्यांगता से ग्रसित  रामजी यादव ने घर में बिस्तर पर सहारे से बैठकर मतदान किया। जिले के ऐसे मतदाता जो वोट डालने बूथों तक जाने में सक्षम नहीं हैं, उन तक स्वयं निर्वाचन विभाग की टीम पहुंची है। इसमें से एक व्यक्ति ऐसा भी मिला, जो छोटे उम्र से ही दोनों पैरों से दिव्यांग है जिसके कारण उन्हें मतदान केन्द्र में जाकर मताधिकार का प्रयोग करने में समस्याएं होती थी। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को है, लेकिन उससे पहले विशेष दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को होम वोटिंग के तहत मतदान कराया गया। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत गठित विशेष मतदान दलों द्वारा चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया गया।

 ग्राम आसरा निवासी  रामजी के घर मतदान दल पहुंचा तो परिजनों ने मतदान अधिकारियों का अतिथियों जैसा स्वागत किया। सबसे पहले पानी पिलाया और कड़ी धूप को देखते हुए ठंडा शरबत बनाने की इच्छा जानी।  रामजी ने बताया कि छोटे उम्र से ही उनका कमर के नीचे का हिस्सा नहीं चल पाता है। वे बिस्तर से नहीं उठ पाते हैं। इसके बावजूद वे प्रत्येक निर्वाचनों में लोकतंत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने परिजनों के सहयोग से मतदान अवश्य करते थे। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा हुआ कि निर्वाचन आयोग द्वारा घर पर मतदान करने की सुविधा मिली है। पहले मतदान केन्द्र तक जाने में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता था। घर पर वोट करने की सुविधा से दिव्यांगजनों और बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए लोकतंत्र में सहभागी बनना आसान हो गया है।  रामजी ने निर्वाचन आयोग और मतदान अधिकारियों का घर पर मतदान कराने के लिए आभार व्यक्त किया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *