313 गेंद पर 772 रन… धोनी बने 5 हजारी, हासिल किया खास मुकाम, जड़ा 103 मीटर लंबा सिक्स
नई दिल्ली।
चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के 34वें मैच में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. धोनी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 9 गेंदों पर 28 रन ठोक डाले. धोनी ने 311 .11 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 176 पर पहुंचाया. धोनी ने इस दौरान आईपीएल में अपने 5 000 रन भी पूरे कर लिए. लीग में ऐसा करने वाले वह पहले विकेटकीपर बने. इसके अलावा 20वें ओवर में धोनी ने अपने रनों की संख्या 770 के पार पहुंचा दी है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में धोनी (MS Dhoni) 18वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और दो छक्के जड़े. धोनी का एक छक्का 101 मीटर का था. सीएसके का स्कोर एक समय 160 के आसपास दिखाई दे रहा था लेकिन धोनी के क्रीज पर उतरते ही यह बदल गया. धोनी ने 20वें ओवर में यश ठाकुर की गेंदों को दो बार चौके के लिए बाहर भेजा जबकि एक बार छक्के के लिए बाउंड्री के दर्शन कराए.
एमएस धोनी आईपीएल के 20वें ओवर में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस ओवर में 313 गेंदों का अभी तक सामना किया है जिसमें उनके बल्लेब से 772 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 246.64 रहा है. धोनी ने 53 चौके और 65 छक्के जड़े हैं. इस सीजन धोनी ने 16 गेंदों पर 57 रन बनाए हैं जिसमें 4 चौके और 6 छक्के जड़े हैं. उनका स्ट्राइक रेट 356.25 रहा है.
रवींद्र जडेजा के 57 रन और अजिंक्य रहाणे के 36 व धोनी के नाबाद 28 रन के दम पर सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 176 रन बनाए. जडेजा ने 40 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्क जड़ा जबकि रहाणे ने 24 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाया. मोईन अली 20 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हुए. एलएसजी के लिए क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए.