नवरात्रि मेला देखने जा रहे श्रमिकों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, एक की मौत, मची भगदड़

0

रायगढ़।
सड़क दुर्घटनाओं के लिए रायगढ़-घरघोड़ा मार्ग अभिशप्त हो गया है। इस सड़क पर एक बार फिर से दर्दनाक सड़क दुर्घटना घटित हुई। जिसमें प्लांट में काम काज खत्म करने के बाद नवरात्र के अवसर पर बंजारी मंदिर में लगे मेला देखने जा रहे मजदूर को अज्ञात कार ने ठोकर मार दिया, जिससे प्लांट कर्मी असमय काल के आगोश में समा गया है।

जानकारी के अनुसार, बाली राम भुइयां पिता धरनु उम्र 46 वर्ष निवासी झारखंड पलामू का रहने वाला था। वह बंजारी स्थित बीएस प्लांट में ठेकाकर्मी था। वर्तमान में कंपनी के अंदर में क्वार्टर में अपने अन्य साथियों के साथ रहता था। गुरुवार देर शाम बीएस कंपनी में रोजना की तरह काम खत्म करने के बाद वह प्लांट से बाहर निकलकर अपने दोस्तों के साथ नवरात्र के अवसर पर आयोजित मेला देखने के लिए बंजारी मंदिर जा रहा था। इस दौरान पूंजीपथरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया।

उपचार के दौरान मौत
इस हादसे के बाद मौके पर भगदड़ की स्थिति बन गई। लोग चीखने चिल्लाने लगे। कार के चालक ने डरकर वाहन को घटनास्थल से दूर जाकर रोककर वापस मोड़ते हुए रुकने के बजाए पंजीपथरा की ओर भाग गया। इधर हादसे में लहूलुहान मजदूर की सुध अन्य लोगों ने लेते हुए तत्काल संजीवनी वाहन से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आए। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन की सूचना पर चक्रधर नगर पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *