बिलासपुर।
रेल प्रशासन एक बार फिर ट्रेनों को निरस्त करने की जंबो लिस्ट जारी की है। सिलियारी और मांढर के बीच पहले इन सभी ट्रेनों को 12 अप्रैल तक रद्द किया गया था वही तीसरी रेल लाइन कनेक्टिविटी के बाद अब गार्डन लॉन्चिंग का काम शेष बच गया है जिसकी वजह से रेलवे ने अब इन ट्रेनों को 16 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया है। लिहाजा इस मार्ग पर यात्रा करने वाली यात्रियों को पैसेंजर सहित कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों की सुविधा नहीं मिल पाएगी।
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
दुर्ग- रायपुर मेमू पैसेंजर, रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर, बिलासपुर-रायपुर पैसेजर, जूनागढ़ साईडिंग-रायपुर पैसेजर , कोरबा-रायपुर पैसेजर, रायपुर-बिलासपुर पैसेजर,नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस, कोरबा-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस , हावड़ा-मुंबई गीतांजली,गोंदिया- झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।इसके अलावा बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी- जबलपुर-नैनपुर-गोंदिया होकर चलेगी। वही गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया- नैनपुर- जबलपुर- कटनी होकर चलेगी यह गाड़ी कटनी एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी ।
Leave a Reply