परमानंद सिन्हा को मिली अंग्रेजी साहित्य में पीएचडी की उपाधि


रायपुर। 

रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के अंग्रेजी विभाग के शोधार्थी परमानंद सिन्हा को अंग्रेजी साहित्य विषय में पीएच.डी. (डॉक्टरेट ऑफ फिलॉसफीकी उपाधि प्रदान की गई है।  परमानंद सिन्हा ने विजय तेंदुलकर और आर के नारायण की चुनिंदा कृतियों में पितृसत्तात्मक निर्माण और पारिवारिक संरचनाएं” विषय पर अपना शोध कार्य अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉमनीष वर्मा के निर्देशन में पूर्ण किया है ।

पाटन तहसील के केसरा गांव से आते है। परमानंद सिन्हा के पिता नोहर राम सिन्हा खेती किसानी करते हैं। माता राधा सिन्हा गृहणी हैं एवं पिता जी के साथ खेती किसानी में मदद करती हैं। परिवारजन एवं मित्रों ने परमानंद सिन्हा को डॉकी उपाधि मिलेने पर शुभकामनाएं दी है। साथ ही शोध निदेशक डॉमनीष वर्माविश्वविद्यालय के कुलपति प्रोएस के सिंहकुलसचिव डॉसौरभ शर्मा एवं विभाग के शिक्षकोंशोधार्थियों ने शोधार्थी सिन्हा को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की हैं।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *