रायपुर ।
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस का जश्न जोर-शोर से मनाने की तैयारी में है. 6 अप्रैल को भाजपा अपना 45वां स्थापना दिवस मनाएगी. इसके लिए देशभर में विशेष तैयारियां की गई हैं. इस मौके पर पार्टी ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’ के नारे के साथ पूरे देश में स्थापना दिवस मनाएगी इसी कड़ी में रायपुर शहर जिला के सभी 16 मंडलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजन तय किए गए हैं ।
राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों का प्रतिपादन करने हेतु शुक्रवार शाम भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आवश्यक बैठक आहूत की गई बैठक में रायपुर शहर जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे ।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा की 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस है स्थापना दिवस हेतु राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन निर्देशित किए गए हैं एवं आप सभी को अपने मंडल क्षेत्र में उन सभी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु जिम्मेदारियां निभानी है जिसमे प्रमुख रूप से सर्वप्रथम पार्टी कार्यालय के साथ साथ लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से बनाएं गए विधानसभा कार्यालय में भाजपा का कमल के निशान वाला ध्वज फैहराना है साथ ही साथ कार्यालय की साज सज्जा करनी है एवं स्थापना दिवस के सुअवसर पर फल और मिष्ठान वितरण करना है।
प्रत्येक मंडल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का सीधा प्रसारण देखना जिसमे बूथ अध्यक्षों और उनके ऊपर के कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर लगभग 500 कार्यकर्ताओ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखना है जिसे लेकर स्थान निर्धारित कर जानकारी उपलब्ध करवाना जिससे कार्यक्रम समयानुसार संपन्न हो जाए ।
साथ ही बूथ स्तर पर लगभग 200 लाभार्थियों से संपर्क कर उनसे चाय पर चर्चा करना है जिसमे नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की उन्हें भी पूर्ण जानकारी हो जिसका लाभ उन्हें सीधी तौर पर मिल रहा है एवं जिन योजनाओं की जानकारी नहीं उन्हे भी प्रेषित करना ।
प्रत्येक विधानसभा में बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमे कार्यकर्ता भाजपा का झंडा लगाकर विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे ।
उसके पश्चात प्रबुद्ध जन सम्मेलन जिसमे विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक और सार्वजनिक योगदान देने वाले प्रबुद्ध जनों का सम्मेलन कर उन्हे सम्मानित करना है ।
आगमी 11 अप्रैल को महान समाज सुधारक और विचारक श्री ज्योतिबा फुले जी की जन्मजयंती पर सभी मंडलों में कार्यक्रम करना उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके समाज सुधार के विचारों चर्चा करना।
एवं 14 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती पर प्रत्येक बूथ उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करना।आज की बैठक में मंच संचालन जिला महामंत्री सत्यम दुवा ने किया और आभार जिला मंत्री हरीश सिंह ने आज आहूत बैठक में विशेष रूप से प्रफुल्ल विश्वकर्मा , जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर , जिला उपाध्यक्ष अकबर अली , शैलेंद्री परगनिहा , मनीषा चंद्राकर , सोनू सलूजा , जितेंद्र गोलछा , राजीव मिश्रा , नवीन शर्मा मंडल अध्यक्ष गण अनूप खेलकर , जितेंद्र धुरंधर , अनिल सोनकर , रविंद्र ठाकुर , प्रवीण देवड़ा , संतोष साहू , होरीलाल देवांगन , महेश शर्मा , रमेश शर्मा , बॉबी खनूजा और गोपाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Leave a Reply