जांजगीर-चांपा ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत ’’कोसा कांसा कंचन, वोट करेगा जन-जन’’ के तहत जिले में लगातार मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जिले के मनरेगा श्रमिकों को कार्यस्थल पर शपथ दिलाई गई। मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा गया कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्रात्मक प्रणाली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। जनपद पंचायत बलौदा के ग्राम पंचायत कुलिपोटा, महुदा ब, ज़र्वे ब, पोंच व अन्य स्थानो पर कार्यस्थल पर मजदूरों को मतदान जागरूकता हेतु शपथ दिलाया गया।
Leave a Reply