नई दिल्ली।
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने वूमेंस एशिया कप 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका के डंबुला में होगा. पहला मैच 19 जुलाई को होगा. जबकि फाइनल 20 जुलाई को खेला जाएगा. फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि भारत और पाकिस्तान की टीम इस साल एक ही ग्रुप में है. इस साल सबसे अलग बात यह होगी कि इस सीजन कुल 8 टीमें पार्टिसिपेट करेगी. पिछले सीजन 7 ही टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकी थी.
एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष जय शाह ने एक बयान में कहा “रोमांचक टूर्नामेंट की आशा है जो खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों को प्रेरित करेगा. महिला टी20 एशिया कप 2024 महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एसीसी की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. हम इस क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कम्पटीशन को देखकर काफी उत्साहित हैं.”
बता दें कि इस सीजन भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 21 जुलाई को खेला जाएगा. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, नेपाल और यूएई की टीम को रखा गया है. जबकि ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, मलेशिया और थाईलैंड की टीम है. पिछले साल भारत ने एशिया कप 2023 का खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया था.
एशिया कप 2024 का शेड्यूल:
पाकिस्तान बनाम नेपाल- 19 जुलाई शुक्रवार
भारत बनाम यूएई- 19 जुलाई शुक्रवार
मलेशिया बनाम थाईलैंड- 20 जुलाई शनिवार
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश- 20 जुलाई शनिवार
नेपाल बनाम यूएई- 21 जुलाई रविवार
भारत बनाम पाकिस्तान- 21 जुलाई रविवार
श्रीलंका बनाम मलेशिया- 22 जुलाई सोमवार
बांग्लादेश बनाम थाईलैंड- 22 जुलाई सोमवार
पाकिस्तान बनाम यूएई- 23 जुलाई मंगलवार
भारत बनाम नेपाल- 23 जुलाई मंगलवार
बांग्लादेश बनाम मलेशिया- 24 जुलाई बुधवार
श्रीलंका बनाम थाईलैंड- 24 जुलाई बुधवार
सेमीफाइनल 1- 26 जुलाई शुक्रवार
सेमीफाइनल 2- 26 जुलाई शुक्रवार
फाइनल- 28 जुलाई रविवार
Leave a Reply