Day: March 27, 2024

  • अरव‍िंद केजरीवाल की याच‍िका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने क्‍या-क्‍या कहा?

    अरव‍िंद केजरीवाल की याच‍िका खारिज करते हुए हाईकोर्ट ने क्‍या-क्‍या कहा?

    दिल्ली।
    हाईकोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्‍हें द‍िल्‍ली शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा ने ईडी की हिरासत से तत्काल रिहाई की मांग वाली केजरीवाल की अंतरिम अर्जी पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए ईडी को 2 अप्रैल तक का समय दिया है और यहां तक कि मुख्य याचिका पर भी जांच एजेंसी को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी.

    हाईकोर्ट ने अरव‍िंद केजरीवाल की याच‍िका को खार‍िज करते हुए कहा क‍ि इस मामले में अंतरिम राहत देना, अंतिम राहत के बराबर होगा. लिहाजा ED को जवाब दाखिल करने का मौका मिलना चाहिए. कोर्ट ने ये भी कहा कि हिरासत के दौरान ईडी ने कुछ तथ्य एकत्र किए होंगे, जो वह सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने रखना चाहती होगी, जो इस याचिका के लिए भी जरूरी होगा. कोर्ट ने ED को दो अप्रैल तक जवाब देने को कहा है और तीन अप्रैल को सुनवाई होगी. कोर्ट ने कहा कि कोई एडजॉर्नमेंट नहीं दी जाएगी.

    दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी और ईडी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका के साथ-साथ अंतरिम राहत याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने आदेश में कहा कि यह कोर्ट मुख्य रिट याचिका के साथ-साथ अंतरिम राहत देने की मांग वाले आवेदन का नोटिस जारी करना उचित समझता है. कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल की अंतरिम रिहाई की मांग वाले आवेदन में ईडी से जवाब मांगें बिना कोई भी आदेश पारित करना सही नहीं होगा. कोर्ट ने कहा कि मामले में मुख्य याचिका का निपटारा होने अंतरिम आदेश पारित करना मुख्य याचिका पर ही निर्णय लेने के समान होगा. कोर्ट ने आदेश में कहा कि केजरीवाल की ईडी हिरासत से रिहाई आदेश आरोपी को जमानत या अंतरिम जमानत पर रिहा करने के समान होगा.

    हाईकोर्ट ने याच‍िका खार‍िज करते वक्‍त क्‍या?
    कोर्ट ने कहा कि मुख्य याचिका की प्रार्थना में मांगी गई राहत याचिकाकर्ता की रिहाई और अंतरिम राहत देने के लिए आवेदन में मांगी गई प्रार्थना समान है. कोर्ट ने आदेश में कहा कि किसी मामले की सुनवाई और फैसला करते समय प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों को ध्यान में रखते हुए दोनों पक्षों को निष्पक्षता से सुनना हमारा कर्तव्य है. कोर्ट ने कहा कि वर्तमान मामले पर निर्णय लेने के लिए प्रवर्तन निदेशालय का जवाब आवश्यक और महत्वपूर्ण है.

    केजरीवाल ने हाईकोर्ट में दी क्‍या दलील?
    केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष दलील दी कि उनकी गिरफ्तारी का उद्देश्य सामग्री ढूंढना नहीं, बल्कि उन्हें और उनकी पार्टी को कमजोर करना था. उन्होंने तत्काल रिहाई का आग्रह किया. आम आदमी पार्टी (आप) सुप्रीमो को 28 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा गया था. उनहोंने एजेंसी द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उत्पाद शुल्क नीति मामले के संबंध में ट्रायल कोर्ट द्वारा पारित रिमांड आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का रुख किया. केजरीवाल की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने बुधवार को हाईकोर्ट से उनकी रिहाई का आदेश देने का आग्रह किया, क्योंकि उनकी ईडी हिरासत गुरुवार को खत्‍म हो रही है.

    मुख्य याचिका पर शीघ्र सुनवाई की सिंघवी के अनुरोध पर आपत्ति जताते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने हुए कहा कि मुख्‍य याचिका उन्हें मंगलवार को ही सौंपी गई थी और उन्‍हें अपना पक्ष रिकॉर्ड पर लाने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया जाना चाहिए. ईडी की ओर से पेश एएसजी ने कहा कि अंतरिम राहत के लिए भी जवाब दाखिल करने को उचित समय दिया जाना चाहिए.

  • कलिंगा विश्वविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड क्लब द्वारा  लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं

    कलिंगा विश्वविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड क्लब द्वारा लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं

     रायपुर ।  20 मार्च 2024 को,कलिंगा विश्वविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड क्लब ने विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस समारोह-2024 मनाने के लिए एक जीवंत और बौद्धिक रूप से प्रेरक कार्यक्रम की मेजबानी की, जिसमें एक मानक लेखन प्रतियोगिता और एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता शामिल थी,जिसमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषयों के 100 उत्साही छात्रों ने भाग लिया।

    लेखन प्रतियोगिता हेलमेट डिजाइनिंग के मानकों की खोज करने,प्रतिभागियों को सुरक्षा प्रोटोकॉल और डिजाइन सिद्धांतों की जटिलताओं को समझने के लिए प्रोत्साहित करने पर केंद्रित थी। प्रश्नोत्तरी (क्विज़) प्रतियोगिता भारतीय मानक ब्यूरो और उसके संचालन, नियामक ढांचे और गुणवत्ता आश्वासन उपायों के बारे में छात्रों के ज्ञान और समझ को चुनौती देने पर केंद्रित थी।

    भारतीय मानक ब्यूरो के प्रतिष्ठित अतिथियों ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई,जिनमें रायपुर शाखा के सलाहकार श्री विकाश कुमार मृधा और सहायक मानक संवर्धन अधिकारी श्री शैलाभ सिन्हा शामिल थे। श्री मृधा ने उपस्थित छात्रों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा निर्धारित मानकों के पालन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक व्यावहारिक भाषण दिया।

    कलिंगा विश्वविद्यालय में स्टैंडर्ड क्लब के एसोसिएट प्रोफेसर और मेंटर डॉ.स्वप्निल जैन ने स्टैंडर्ड क्लब के प्रतिभागियों और छात्र सदस्यों के साथ सीखने और विकास के माहौल को बढ़ावा देने के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि और प्रोत्साहन साझा किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता थी,जहां प्रतिभागियों ने भारतीय मानक ब्यूरो से संबंधित विषयों में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

    कलिंगा विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर कीर्ति नाहक ने कार्यक्रम के आयोजन में उनके समर्पण और प्रयासों के लिए सभी छात्रों, स्वयंसेवकों और स्टैंडर्ड क्लब के सदस्यों को हार्दिक धन्यवाद दिया। उन्होंने कलिंगा विश्वविद्यालय के प्रबंधन, कुल सचिव, अकादमिक मामलों के संकायाध्यक्ष, विज्ञान के संकायाध्यक्ष, संकाय और प्रौद्योगिकी के संकायाध्यक्ष और कम्प्यूटर साइंस एंड आईटी के संकायाध्यक्ष को उनके अमूल्य मार्गदर्शन और समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

    कलिंगा विश्वविद्यालय में भारतीय मानक ब्यूरो का स्टैंडर्ड क्लब छात्रों के बीच गुणवत्ता मानकों के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने, उत्कृष्टता और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।

  • बीएलओ को डाक मत पत्र के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

    बीएलओ को डाक मत पत्र के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण

    जांजगीर-चांपा । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की उपस्थिति में जिला मुख्यालय स्थित ऑडिटोरियम में बूथ लेवल अधिकारी को अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को डाक मतपत्र जारी किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर छिकारा ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी बीएलओ को अनिवार्य रूप से सभी मतदाताओं को 7 अप्रैल तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी बीएलओ को पूरे गंभीरता से प्रशिक्षण लेते हुए मतदान प्रक्रिया सहित संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी हासिल करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने कहा। इसके साथ ही दिव्यांग मतदाता और 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं के लिए डाक मत पत्र के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, उप संचालक संचालक योजना एवं सांख्यिकी पायल पांडेय, मास्टर ट्रेनर्स सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

  • मतदाताओं को जागरुक करने नागरिको ने लगाई मैराथन दौड़

    मतदाताओं को जागरुक करने नागरिको ने लगाई मैराथन दौड़

    जांजगीर-चांपा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरुकता अभियान को लेकर बुधवार को जिले के सभी विकासखंडों में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा, महिला, पुरूष सहित सभी ने मतदाता जागरूकता के तहत दौड़ लगायी साथ ही मतदान जागरूकता की शपथ भी दिलाई गई। मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिले में मतदाता जागरूकता को लेकर विभिन्न प्रकार के आयोजन किये जा रहे है।
    इसी तारतम्य में 27 मार्च बुधवार को जनपद पंचायत बलौदा अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राए व ग्रामीणजन शामिल हुए। मैराथन दौड़ अंतर्गत महिला वर्ग में प्रथम स्थान जागेश्वरी यादव, दितीय स्थान जमोत्री पटेल एवं तृतीय संगीता निर्मलकर इसी प्रकार बालिका वर्ग प्रथम कनिष्का भोई, द्वितीय निशा पटेल एवं तृतीय आसमा यादव एवं बालक वर्ग करन सांडे, सुयन्शु सिंह, केशव कुमार को प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार अकलतरा विकासखंड स्तरीय स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत 2 किमी मैराथन दौड़ आयोजित किया गया। मैराथन में विशाल पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विकासखंड पामगढ़ में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मैराथन में बड़ी संख्या में महिलाओं युवाओं ने भाग लिया और उन्होंने इस दौरान मतदाता जागरूकता की शपथ भी ली। मैराथन में महिला वर्ग में प्रथम स्थान परमेश्वरी रात्रे, दूसरा स्थान कल्पना कश्यप और तीसरा स्थान चंद्रकला ने प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में पहला स्थान चंद्रप्रकाश रात्रे, दूसरा स्थान दिनेश कश्यप एवं तीसरा स्थान चंद्रिका प्रसाद ने प्राप्त किया। विकासखंड नवागढ़ के अंतर्गत मैराथन के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए संदेश दिया कि मतदान करने जरूर जाए। मतदान करने से देश मजबूत होता है और लोकतंत्र के इस महापर्व में हमारी हिस्सेदारी सुनिश्चित होती है। इसलिए हम सभी एक दूसरे को मतदान के प्रति जागरूक करे। मैराथन में प्रथम स्थान छोटेलाल, द्वितीय स्थान दुर्गेश साहू एवं तीसरा राहुल साहू को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार विकासखंड बम्हनीडीह में स्वीप कार्यक्रम के तहत बड़ी संख्या में स्वसहायता समूह की महिलाओं, नागरिकों, ग्रामीणों, अधिकारी कर्मचारियों ने मैराथन दौड़ लगाई। बालक वर्ग में प्रथम स्थान वासूसिंह, द्वितीय स्थान पंकज पटेल एवं तृतीय स्थान देवेन्द्र बरेठ वहीं बालिका वर्ग में आंचल साहू, द्वितीय स्थान विद्या सिदार एवं तृतीय स्थान सुप्रिया सिदार को प्राप्त हुआ। मैराथन में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
    थर्ड जेंडर सम्मेलन गुरूवार को –
    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के तहत सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को थर्ड जेंडर सम्मेलन का आयोजन डॉ भीमराव अंबेडकर भवन चांपा में दोपहर 2 बजे से किया जाएगा। मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने, निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने तथा स्वीप कार्ययोजना के तहत मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

  • लोकसभा निर्वाचन – 2024 नागरिकगण सी – विजिल एप से आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन संबंधी शिकायत कर सकते है दर्ज

    लोकसभा निर्वाचन – 2024 नागरिकगण सी – विजिल एप से आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन संबंधी शिकायत कर सकते है दर्ज

    कटनी। 

     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया है। उन्होंने आम नागरिको से आग्रह किया है कि वे आदर्श आचरण संहिता और निर्वाचन संबंधी शिकायत सी- विजिल एप पर भी दर्ज कर सकते हैं। आम नागरिकों की सुविधा के लिये आयोग द्वारा तैयार किये गये सी -विजिल एप को मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है।            एप के माध्यम से कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले की शिकायत फोटो एवं वीडियो सहित स्थल से ही कर सकेगा। एप पर शिकायत मिलते ही जिला निर्वाचन कार्यालय में बिना संपर्क केन्द्र तुरंत इसकी जानकारी संबंधित क्षेत्र के फ्लाइंग स्क्वाड को देगा। फ्लाइंग स्क्वाड फोटो अथवा वीडियो की लोकेशन के आधार पर स्थल पर 100 मिनट के भीतर पहुंचेगा और तुरंत कार्रवाई कर अपनी रिपोर्ट एप के माध्यम से ही जिला निर्वाचन कार्यालय को देगा ।

     कलेक्टर प्रसाद ने राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों की सुविधा के लिए विभिन्न अनुमतियों संबंधी ऑनलाईन आवेदन करने हेतु बनाये गये सुविधा एप के बारे में भी राजनैतिक दलों की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पहले ही जानकारी प्रदान कर दी है। कलेक्टर प्रसाद ने बताया कि चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार और राजनैतिक दल अनुमतियां प्राप्त  करने सिंगल विंडो सिस्टम का भी उपयोग कर सकते हैं।

  • दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से भरे जायेंगे नाम निर्देशन पत्र

    दूसरे चरण के लिए 28 मार्च से भरे जायेंगे नाम निर्देशन पत्र

    भोपाल

     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के दूसरे चरण में मध्यप्रदेश के 7 लोकसभा क्षेत्रों में 28 मार्च से नाम निर्देशन पत्र भरे जायेंगे।

    राजन ने बताया कि मध्यप्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। दूसरे चरण में लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्रमांक- 6 टीकमगढ़ (अजा), क्रमांक-7 दमोह, क्रमांक-8 खजुराहो, क्रमांक-9 सतना, क्रमांक-10 रीवा, क्रमांक-17 होशंगाबाद और क्रमांक- 29 बैतूल (अजजा) में मतदान कराया जायेगा। दूसरे चरण के लिए निर्वाचन अधिसूचना गुरूवार, 28 मार्च को जारी होगी। प्रत्याशियों द्वारा इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाएंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 4 अप्रैल है। इसके अगले दिन 5 अप्रैल को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र भर चुके अभ्यर्थी 8 अप्रैल तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा। सभी चरणों के मतदान की मतगणना 4 जून 2024 को होगी।

  • प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए हैं कुल 18 नामांकन पत्र

    प्रथम चरण अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए हैं कुल 18 नामांकन पत्र

    रायपुर ।लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण के निर्वाचन अंतर्गत बस्तर लोकसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों द्वारा कुल 18 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं। प्रथम चरण के लिए नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च को होगी। नाम वापसी की तिथि 30 मार्च 2024 है। प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को मतदान होगा ।

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत द्वितीय चरण के लिए 28 मार्च 2024 गुरुवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। द्वितीय चरण में महासमुंद,कांकेर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लिये अभ्यर्थी अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। द्वितीय चरण अंतर्गत नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल 2024 है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 5 अप्रैल को होगी। नाम वापस की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2024 है। द्वितीय चरण के लिए मतदान तिथि 26 अप्रैल 2024 है।

  • डेढ़ करोड़ रूपये नगदी सहित 31 करोड़ 92 लाख से अधिक मूल्य की सामग्रियाँ जब्त

    डेढ़ करोड़ रूपये नगदी सहित 31 करोड़ 92 लाख से अधिक मूल्य की सामग्रियाँ जब्त

    भोपाल

    मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता 16 मार्च, 2024 से प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 26 मार्च तक 1 करोड़ 58 लाख 76 हजार 450 रूपये नगद राशि सहित 31 करोड़ 92 लाख 54 हजार 401 रूपये मूल्य की सामग्रियाँ जब्त की गयी हैं। इस दौरान 6 लाख 58 हजार 157 लीटर मदिरा भी जब्त की गयी है, इसका मूल्य 10 करोड़ 56 लाख 21 हजार 800 रूपये है।

    इसी तरह 4 करोड़ 53 लाख 33 हजार 8 रूपये मूल्य के 8 हजार 696 किलोग्राम ड्रग्स और 3 करोड़ 32 लाख 52 हजार 934 रूपये मूल्य की 152 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ जब्त की गई हैं। साथ ही 11 करोड़ 91 लाख 70 हजार 209 रूपये मूल्य की अन्य सामग्रियाँ (रेडीमेड, गारमेंटस् आदि) जब्त की गई हैं।

  • 29, 30 एवं 31 मार्च को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे

    29, 30 एवं 31 मार्च को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे

     भोपाल।        

    मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत 29, 30 एवं 31 मार्च को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि 29 मार्च (शुक्रवार) गुडफ्रायडे, 30 मार्च (शनिवार) तथा 31 मार्च (रविवार) को बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुले रहेंगे।

    भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग तथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त अवकाश के दिन में भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे। बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि नगर राजधानी के जोनल आफिस में पीओएस मशीन तथा आईसेक्ट के कियोस्क के माध्यम से बिल भुगतान तथा ऑनलाइन माध्यम से भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। इसके लिए सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।        

  • ED की रिमांड में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल… हाईकोर्ट से भी लगा झटका

    ED की रिमांड में ही रहेंगे अरविंद केजरीवाल… हाईकोर्ट से भी लगा झटका

    नई दिल्‍ली।

    हाईकोर्ट ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ लगाई गई  याचिका पर उन्‍हें राहत देने से इनकार कर दिया. कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि हिरासत के दौरान ईडी ने कुछ तथ्य एकत्र किए होंगे, जो वो सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने रखना चाहते होंगे. यह तथ्‍य इस याचिका के लिए भी जरूरी होंगे. ईडी को सुने बिना हम इसपर फैसला नहीं ले सकते. मामले की अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी. सुबह हाईकोर्ट ने सीएम केजरीवाल और ईडी की तरफ से दलीलें सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित रख लिया था.

    ईडी की तरफ से पेश हुए एएसजे राजू ने सीएम को राहत दिए जाने का विरोध किया. उन्‍होंने सीएम की तरफ से पेश हुई वकीलों की फौज पर भी आपत्ति दर्ज की थी. ईडी का कहना है कि गोवा इलेक्‍शन को फंड करने के लिए सीएम केजरीवाल ने साउथ ग्रुप को शराब नीति की मदद से फायदा पहुंचाया. बदले में गोवा चुनाव में उन्‍हें भरपूर फंड मिला. सीएम केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्‍ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट में कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि आप किसी दिन कह दें कि हम तुम्हें गिरफ़्तार करना चाहते हैं, क्योंकि हमारे पास गिरफ़्तारी का अधिकार है. लिहाजा, गिरफ़्तारी की चाहत को पूरा करने के लिए हम गिरफ्तार कर रहे हैं.