रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी में टॉप पर सरवन सिदार


रायगढ़  l  रायगढ़ लोकसभा से कांग्रेस के सरवन कुमार सिदार का नाम टॉप पर, शक्ति के मंडी अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों का निर्वहन कर चुके हैं सरवन कुमार सिदार, प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है रायगढ़ लोकसभा, सामाजिक स्तर पर भी प्रदेश में सरवन की है अच्छी पहचान

रायगढ़ लोकसभा से कांग्रेस के सरवन कुमार सिदार का नाम टॉप पर, शक्ति के मंडी अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों का निर्वहन कर चुके हैं सरवन कुमार सिदार, प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है रायगढ़ लोकसभा

सक्ति-आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जहां लगभग 5 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है, तो वहीं रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र प्रदेश में अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है, तथा इस सीट पर कृषि उपज मंडी शक्ति के पूर्व में अध्यक्ष रहे एवं ग्राम पंचायत के पंच से लेकर सामाजिक स्तर पर अपने कार्यों के लिए अपनी पहचान बना चुके सरवन कुमार सिदार का नाम प्रमुखता से चल रहा है, रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सरवन कुमार सिदार के अलावा जयमाला सिंह, एवं हृदय राम राठिया का भी नाम पैनल में बताया जा रहा है l

किंतु सरवन कुमार सिदार की दावेदारी मजबूत बताई जा रही है, एवं सरवन कुमार सिदार की सक्रियता को देखते हुए कांग्रेस पार्टी भी उन्हें अपना चेहरा बनाने की तैयारी में है, तो वही सरवन कुमार सिदार शक्ति विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करते हैं, एवं वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के भी खास समर्थक बताए जाते हैं, एवं विधानसभा चुनाव के पूर्व उन्हें संगठन में बड़ी जिम्मेदारी भी कहीं ना कहीं महंत जी की अनुशंसा पर ही दी गई थी, एवं राजनैतिक रूप से उनका मूल क्षेत्र शक्ति विधानसभा रहा है, किंतु सामाजिक स्तर पर सरवन कुमार सिदार के कार्यों की चर्चा करें तो पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में उन्होंने अपनी सक्रियता से एक अलग पहचान बनाई है, तथा कांग्रेस पार्टी ने उनकी सक्रियता को देखते हुए उन्हें विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव पद की जिम्मेदारी दी थी तथा रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी का भी काम सौपा था l

एवं सरवन कुमार सिदार भी आज पूरी सक्रियता के साथ पार्टी का काम करते नजर आते हैं, एवं सरवन कुमार सिदार का भी कहना है कि कांग्रेस पार्टी यदि लोकसभा रायगढ़ से उन्हें अपना प्रत्याशी बनती है तो वे तन मन धन से इस सीट पर कार्य कर सभी के सहयोग एवम आशीर्वाद से जीत दर्ज करेंगे तथा उनके साथ उनके सामाजिक दृष्टिकोण से भी हजारों की संख्या में समर्थक तथा कार्यकर्ता रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में काम करेंगे एवं सरवन कुमार सिदार को टिकट दिलाने हेतु प्रदेश स्तर पर समाज भी जोर-जोर से जुटा हुआ है, तथा सरवन कुमार सिदार की शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं में भी अच्छी पैठ देखी जाती है तथा वे अपनी व्यवहार कुशलता एवं सक्रियता के चलते आम मतदाताओं पर भी गहरी पैठ बना चुके हैं l


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *