पेयजल संबंधी समस्या के निराकरण हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित

0

कटनी ।

ग्रीष्मकाल में सम्भावित पेयजल संकट को दृष्टिगत रखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हैण्डपम्पों के खराब होने और भू-जल स्तर में गिरावट से हुई पेयजल की समस्या के सतत निगरानी हेतु विगत दिवस जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07622-225752  है।    ग्रीष्मकाल में पेयजल की समस्या ना हो और खराब होने वाले हैण्डपम्प व नलजल योजनाओं के सुधार कार्य कर पानी की समस्या को दूर किये जाने के लिये विभाग द्वारा खण्ड स्तर पर कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यदि पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है तो उपखण्ड कटनी के विकासखण्ड कटनी, रीठी में मयूरी गुप्ता, उपयंत्री जिनका मोबाईल नंबर 7223045649 साथ ही सहायक यंत्री का मोबाईल नंबर 7999443412 जिनसे सम्पर्क कर निराकरण कराया जा सकता है। जबकि उपखण्ड विजयराघवगढ़ में विकासखण्ड बड़वारा एवं विजयराघवगढ़ में सहायक यंत्री मोबाईल नंबन 8959750107 जिनसे सम्पर्क कर समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।  जबकि उपखण्ड स्लीमनाबाद के विकासखण्ड बहोरीबंद में अनिल चुमलके, उपयंत्री जिनका मोबाईल नंबर 9753735167 एवं विकासखण्ड ढीमरखेड़ा में बद्री प्रसाद चक्रवर्ती, उपयंत्री मोबाईल नंबर 7999443412 साथ ही सहायक यंत्री के मोबाईल नंबर 9584588056 पर संपर्क कर शिकायत का निराकरण कराया जा सकता है एवं जिले की शिकायत हेतु कार्यपालन यंत्री खण्ड कटनी मोबाईल नंबर 9827605076 एवं जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम 07622-225752 में सम्पर्क किया जा सकता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें