रायपुर । मतदान केन्द्रों के निरीक्षण पर निकले कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनेली एवं उप स्वास्थ्य केंद्र दोंदेकला का भी किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायज़ा लेकर वहाँ इलाजरत मरीज़ों से की बातचीत एवं जाना उनका हाल चाल। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिन पूर्व ही जचकी हुई रोशनी चेलक से मिलकर उनका स्वास्थ्य जाना। इस बीच नवजात शिशु की माँ और दादी से बात चीत कर जाना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपब्ध सुविधा एवं कार्यरत चिकित्सकों के कार्यशैली के बारे में। नवजात शिशु की माँ ने बताया कि यह उनका दूसरा पुत्र है 5 वर्ष पूर्व ही प्रथम पुत्र का जन्म इसी अस्पताल में हुआ था एवं दोनों ही बच्चे सामान्य प्रसव से हुए हैं। बच्चे की माँ और दादी दोनों ने ही केंद्र की सुविधा एवं कार्यरत चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट किया।
Leave a Reply