मुंबई । बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रही रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके हैं। फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर एक के बाद रिपोर्ट सामने आ रही है। अभी हाल ही में खबर आई थी फिल्म से साई पल्लवी को बाहर कर दिया है। लेकिन इसके बाद की रिपोर्ट में दावा किया गया कि साई पल्लवी का फिल्म से पत्ता नहीं कटा है। फिल्म में अब तक माता सीता से लेकर भगवान हनुमान तक के रोल का खुलासा हो चुका है। अब इन सब के बाद लक्ष्मण के रोल के लिए इस स्टार का नाम सामने आ रहा है।
इस स्टार के हाथ लगा लक्ष्मण का रोल
रणबीर कपूर की फिल्म ‘रामायण‘ एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। अब इस फिल्म में नए स्टार की एंट्री को लेकर खबरें सामने आ रही हैं। माता सीता और भगवान हनुमान के बाद लक्ष्मण के रोल को लेकर भी खुलासा हो गया है। लक्ष्मण के रोल के लिए बॉलीवुड नहीं बल्कि एक टीवी स्टार को कास्ट किया गया है। टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक टीवी शो ‘जमाई राजा’ फेम रवि दुबे की फिल्म में एंट्री हो सकती है। रवि दुबे फिल्म में लक्ष्मण में नजर आने वाले हैं। लेकिन आपको बता दें अभी तक इसको लेकर अभी तक कोई भी अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है। अब देखना होगा मेकर्स इसको लेकर अब तक अपडेट देते हैं।
इन स्टार्स की फिल्म में हुई एंट्री
फिल्म ‘रामायण’ में रवि दुबे से पहले कई स्टार्स की एंट्री को लेकर खबरें सामने आ चुकी हैं। फिल्म में रणबीर कपूर और साई पल्लवी के अलावा सनी देओल, बॉबी देओल, विजय सेतुपति समेत कई बड़े स्टार्स की एंट्री हो चुकी है। लेकिन अभी तक किसी को लेकर अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी रही फिल्म ‘रामायण’ में रवि दुबे की एंट्री को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं।
Leave a Reply