आकांक्षा योजना अंतर्गत आवेदन पत्र आमंत्रित


विदिशा।

आकांक्षा योजना अंतर्गत वर्ष 2024 25 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जिसकी अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 नियत की गई है।

अनुसूचित जाति एवं जनजाति कार्य विभाग की जिला संयोजक पारुल जैन ने बताया कि आकांक्षा योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 हेतु जेईई नीट एवं सीएलईटी की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु वर्तमान सत्र में कक्षा 10 वीं में अध्यनरत

अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक विद्यार्थियों को आवेदन किये जाने हेतु जो निर्देश जारी किये गए हैं उनमें आकांक्षा योजना अंतर्गत वर्ष 2024-25 में कुल 400 विदयार्थियों का चयन कर जेईई की कोचिंग भोपाल जिला मुख्यालय में कुल 200 विद्यार्थियों का चयन कर नीट की कोचिंग जबलपुर जिला इंदौर जिला मुख्यालय में कुल 200 विद्यार्थियों का चयन कर सीएलईटी की कोचिंग मुख्यालय में प्रदान की जाएगी।

चयनित विदयार्थियों को उक्त संभाग मुख्यालय पर आवासीय सुविधा पुस्तकें एवं स्टेशनरी,

टेबलेट एवं अध्ययन हेतु इंटरनेट, डाटा प्लान की सुविधा निशुल्क प्रदान की जाएगी।

इस योजना में वर्ष 2024-25 में कक्षा 11वीं में प्रवेश लेने वाले अर्थात वर्तमान में कक्षा 10 वीं

में अध्यनरत जनजाति वर्ग के विदयार्थी आवेदन हेतु पात्र होंगे।

चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 11-12वीं में विद्यालय में प्रवेश के साथ जेईई नीट एवं सीएलईटी

की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु दो वर्ष की निशुल्क कोचिंग प्रदाय की जायेगी

पात्रताएं –

म.प्र. का मूल निवासी एवं जनजाति वर्ग का सदस्य होना अनिवार्य है।

आवेदक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रुपये छह लाख से अधिक ना हो।

विद्यार्थी ने 60 प्रतिशत से अधिक प्राप्तांक के साथ कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण की हो।

कोचिंग संस्था द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर विद्यार्थियों का कोचिंग के लिए चयन किया जाएगा।

योजना वर्ष 2024-25 कक्षा 10 वीं में अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक विदयार्थियों एमपीटास पोर्टल www.tribal.mp.gov.in पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा।

आकांक्षा योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथी 15 अप्रैल 2024 नियत की गई है।  ऑनलाईन आवेदन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या हेतु विभागीय हेल्पडेस्क के टोल फ्री नंबर 1800-2333-951 पर संपर्क किया जा सकता है।

अतः उपरोक्तानुसार आकांक्षा योजना के आवेदन ऑनलाइन होंगे। वर्ष 2024-25 में आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जा सकेंगे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *