अपर कलेक्टर ऋषि पवार को दी गई भावभीनी विदाई


सतना।

जिले के अपर कलेक्टर ऋषि पवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उप सचिव पद पर पदस्थ किये जाने पर संयुक्त कलेक्ट्रेट सतना के सभाकक्ष में अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, नवागत नगर निगम कमिश्नर शेर सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह, एसडीएम सिटी नीरज खरे, एसडीएम उचेहरा सुधीर बैक, एसडीएम नागौद एपी द्विवेदी, एसडीएम अमरपाटन आरती यादव, एसडीएम रघुराजनगर राहुल सिरोड़िया, डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता, गोविंद सोनी, एलआर जांगड़े, सुमेश द्विवेदी सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। विदाई समारोह में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। जिसे पवार ने भलीभांति गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया। कलेक्टर वर्मा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने भी शुभकामनायें देते हुये अपर कलेक्टर पवार को नई जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने की बात कही। सतना जिले के अपर कलेक्टर ऋषि पवार के मुख्यमंत्री कार्यालय भोपाल में उप सचिव के रूप में स्थानांतरित होने पर पवार के सतना जिले में कार्यकाल का स्मरण करते हुए अधिकारियों-कर्मचारियों ने अपने अनुभव साझा करते हुये उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई दी। अपर कलेक्टर ऋषि पवार से सतना जिले में बिताये साढ़े सात महीने के कार्यकाल के सुखद अनुभवों के बारे में बताते हुये कि पदस्थापना के दौरान विधानसभा निर्वाचन कराने का अवसर प्राप्त हुआ। जिसमें सभी अधिकारियो-कर्मचारियों ने बेहतर समन्वय और टीम भावना के साथ काम करते हुये निर्वाचन कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में सहयोग करने वाले अधिकारियो-कर्मचारियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होने कहा कि कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की जुगलबंदी और समन्वय से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के भ्रमण को सफलतापूर्वक संपन्न कराया, इसके लिये मैं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का आभारी हूं। कार्यक्रम का संचालन बृजेश निगम एवं आभार प्रदर्शन एसडीएम नीरज खरे द्वारा किया गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *