अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती, बिग बी के फैंस हुए चिंतित

अमिताभ बच्चन की हेल्थ को लेकर किए जा रहे अलग-अलग दावे
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी एंजियोप्लास्ट की गई है। वहीं, ये भी बताया जा रहा है कि अमिताभ बच्चन के पैर में ब्लड क्लॉट का इलाज किया गया है। हालांकि, आधिकाारिक तौर पर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल, अमिताभ बच्चन के फैंस उनके लिए दुआ कर रहे हैं। बताते चलें कि अमिताभ बच्चन 15 मार्च यानी शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लगातार एक्टिव हैं और ट्वीट कर रहे हैं। जिससे अमिताभ बच्चन के फैंस राहत की सांस ले रहे हैं। इससे ये भी कयासबाजी हो रही है कि अमिताभ बच्चन को नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है ना कि भर्ती कराने के लिए।
अमिताभ बच्चन की अपकमिंग मूवीज
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह ‘द उमेश क्रॉनिकल्स’, ‘कल्कि 2898 एडी’, ‘बटरफ्लाई’, ‘वेट्टैयन’ जैसी फिल्मों में काम करते नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन की इन फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें कि अमिताभ बच्चन पिछली बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘गणपत’ में नजर आए थे। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।