अभिषेक बच्चन के हाथ लगी फिल्म, सोनू सूद की ‘फतेह’ का पोस्टर आउट

0

मुंबई । मनोरंजन जगत से 15 मार्च आई ये खबरों दिन भर सुर्खियों में बनी रहीं। अभिषेक बच्चन के हाथ शूजीत सरकार की फिल्म लगी है। अभिषेक बच्चन की ये फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी। सोनू सूद ने अपनी फिल्म ‘फतेह’ का पोस्टर शेयर किया है। सोन सूद ने बताया है कि फिल्म का टीजर 16 मार्च को रिलीज होगा। आइए जानते हैं कि किन-किन खबरों ने लोगों का ध्यान खींचा है।

अभिषेक बच्चन के हाथ लगी शूजीत सरकार की फिल्म
अभिषेक बच्चन के हाथ शूजीत सरकार की फिल्म लगी है। ‘विक्की डोनर’, ‘पीकू’, ‘सरदार उधम’ सिंह जैसी फिल्म बनाने वाले नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर शूजीत सरकार अब अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं। अभिषेक बच्चन की इस फिल्म का टाइटल सामने नहीं आया है। अभिषेक बच्चन की ये फिल्म साल 2024 में ही रिलीज होगी। ये जानकारी फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

सोनू सूद की फिल्म ‘फतेह’ का पोस्टर हुआ आउट
सोनू सूद फिल्म ‘फतेह’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस नजर आने वाली हैं। सोनू सूद ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में एक हाथ नजर आ रहा है जिसमें पेन पेन पकड़ा हुआ और खून टपक रहा है। इसके साथ ही सोन सूद ने बताया है कि फिल्म ‘फतेह’ का टीजर 16 मार्च को रिलीज होगा। दिलचस्प बात ये है फिल्म ‘फतेह’ का डायरेक्शन भी सोनू सूद कर रहे हैं।

मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ के डायरेक्टर हुए दिवालिया
मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘जोरम’ बीत साल 2023 के दिसंबर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म का डायरेक्शन देवाशीष मखीजा ने किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। अब देवाशीष मखीजा ने फिल्म के फ्लॉप होने पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि फिल्म ‘जोरम’ ने उन्हें दिवालिया बना दिया है। देवाशीष मखीजा ने बताया है कि उनके पास किराए देने के भी पैसे नहीं है और उनकी हालत ऐसी हो गई कि वह साइकिल भी नहीं खरीद सकते।

फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने तीन सप्ताह में किया इतना कलेक्शन
यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ सिनेमाघरों में 23 फरवरी को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तीन सप्ताह पूरा कर लिया है। यामी गौतम की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने अब तक 73.56 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ चौथे वीकेंड पर 75 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी।

आमिर खान ने फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के सीक्वल पर दिया हिंट
आमिर खान ने बीती 14 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मनाया है। इस मौके पर आमिर खान के फैंस ने उन्हें बर्थडे विश किया था। वहीं, आमिर खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बातचीत के दौरान अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के सीक्वल पर हिंट दिया है। आमिर खान ने बताया कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी फिल्म के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। साल 1994 में आई आमिर खान की इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *