मझगवां में 4 करोड़ अनुमानित बाजार मूल्य की जमीन हुई अतिक्रमण मुक्त


कटनी।

   कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार जिले में अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को कटनी एस.डी.एम प्रदीप कुमार मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही कर ग्राम मझगवां में सहकारिता विभाग को हस्तांतरित शासकीय भूमि खसरा नंबर 161 कुल रकवा 2.64 हेक्टेयर में से 0.64 हेक्टेयर को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।इस अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि का अनुमानित बाजार मूल्य 4 करोड़ रुपए हैअतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार सारिका रावत, थाना प्रभारी कुठला, राजस्व निरीक्षक चंद्रशेखर कोरी, पटवारी धर्मेंद्र ताम्रकार,राजेश दुबे ,अजय पटेल, विवेक बहरे सोनम गुप्ता, राबिया बानो सहित पुलिस बल और कोटवार मौजूद रहे।21 लाख की हुई वसूलीकलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशानुसार बकाया भू-राजस्व वसूली की कार्यवाही के क्रम में गुरुवार को अनुविभाग कटनी में 21 लाख रुपए की राशि की डायवर्सन वसूली की गई। वसूली का यह सिलसिला सतत जारी है। जिले के विजयराघवगढ़ अनुविभाग में भी गुरूवार को 67 हजार 470 रूपये की राजस्व वसूली की गई।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *