रोजगार मेले में 238 युवाओं का हुआ चयन


रीवा ।

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर  प्रतिभा पाल के निर्देशन में जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय द्वारा स्थानीय जेएनसीटी कॉलेज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 6 कंपनियों पेसिफिक साइबर टेक्नॉलाजी प्रा.लि. सिलवासा, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस जबलपुर, वर्ग-टूगेदर, आई सेक्ट ग्रुप रीवा, गैवीनाथ कृषक प्रोड¬ूसर कंपनी लि. सतना एवं ब्रोक्स इण्डिया लिमि. गुजरात की कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया गया।

 

उप संचालक रोजगार अनिल दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 385 आवेदकों द्वारा पंजीयन कराया गया, जिसमें से 238 आवेदको को विभिन्न कम्पनियों द्वारा चयनित कर आफर लेटर/एलओआई प्रदान किया गया।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *