किसान भाई नगदी फसलों की खेती करें: अजय चन्द्राकर


धमतरी ।
कृषक उन्नति योजना के तहत कुरूद ब्लाक मे 47765 किसानों को अंतर की राशि कुल 2212.46 लाख रूपये किसानों के खाते में जमा किया गया ! कुल धान ख़रीदी 2420144.80 क्विंटल धान ख़रीदी की गई थी !

कृषको मजबूत बनाने का यह दौर मोदी जी के कार्यकाल में विष्णु देव साइन के सुशासन में चल रहा है। उन्होंने बताया कि धमतरी और कुरूद के किसानों ने सबसे पहले डबल फसल लेने की शुरुवात की भूमिगत जल का उपयोग प्रारंभ किया, और पूरे छत्तीसगढ़ को डबल फसल लेना सिखलाया। लेकिन आज जल स्तर गिर रहा है, जलवायु में परिवर्तन आ रहा है। इसलिए यहां के किसान नगद फसलों, हार्टिकल्चर, फ्लोरीकल्चर से जुड़ परिवर्तन की क्रांति की शुरुवात करे।

पुराना कृषि उपज मंडी परिसर कुरूद में मंगलवार को विधाननसभा स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि कुरूद विधायक अजय चंद्राकर और अन्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य निरंजन सिंहा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, भानु चंद्राकर, गौकरण साहू, मालक राम साहू, कुलेश्वर चंद्राकर, तिलोकचंद जैन, कृष्णकांत साहू, कलेक्टर नम्रता गांधी के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर कृषक उन्नति योजना के तहत कुरूद ब्लाक मे 47765 किसानों को अंतर की राशि कुल 2212.46 लाख रूपये किसानों के खाते में जमा किया की गई।कुल धान ख़रीदी 2420144. 80 क्विंटल धान ख़रीदी की गई थी !कृषि उपज मंडी कुरूद में आयोजित कार्यक्रम में विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रदेश के किसानों को दी गई गारंटी के अनुरूप मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कृषक उन्नति योजना में समर्थन मूल्य और राज्य सरकार द्वारा घोषित किए गए उपार्जन मूल्य की अंतर की राशि किसानों को देने का निर्णय लिया है। इसके तहत आज किसानों को समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान में प्रति क्विंटल 917 रूपए के मान से अंतर की राशि दी गई है। अंतर की राशि भुगतान के बाद किसानों को धान की प्रति क्विंटल 3100 रूपए की कीमत मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को धान के प्रति क्विंटल के मान से भुगतान की गई है, यह राशि देश में सर्वाधिक है। प्रदेश सरकार द्वारा इस साल के बजट में 10 हजार करोड़ और पिछले साल के अनुपूरक बजट में 3 हजार करोड़ इस प्रकार कुल 13 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया था। उन्होंने किसानों को नगदी फसलों को लेने का आग्रह किया।
इस अवसर पर भीमदेव साहु, रामस्वरूप साहू, निर्मल चंद्राकर, दीनबंधु चंद्राकर,प्रेमचंद साहू डीहू राम साहू खिलावन देवांगन तोरण साहू काशीराम डोमन साहू चैन सिंह साहू रामदयाल साहू विजय साहू वीर सिंह साहू पन्ना चंद्राकर, एसडीएम दीनदयाल मंडावी, तहसीलदार दुर्गा साहु, नायब तहसीलदार दीपेंद्र पटेल, जिला सह केंद्रीय बैंक प्रबंधक टिकेंद्र बैंस सहित कृषि विभाग के एपीओ, आर ए ई ओ सहित हार्टिकल्चर के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *