स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारी 27% वेतन वृद्धि के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से किये मुलाकात

0

बेमेतरा:-28/02/24. / उपमुख्यमंत्री अरूण साव जी से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों को 27% वेतन वृद्धि, मोदी की गारंटी के तहत 100 दिनों के अंदर कमेटी बनाने की बातों को रखा गया माननीय उप मुख्यमंत्री द्वारा ACS हेल्थ) मैडम को तत्काल कार्यवाही हेतु प्रेषित किया गया,ज्ञात हो कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सभी संविदा कर्मचारियों को 27% वेतन वृद्धि करने की विधानसभा में घोषणा किया था जिसमें छत्तीसगढ़ के 37000 हजार संविदा कर्मचारियों के लिए 350 करोड रुपए का बजट का प्रावधान किया गया था जिसमें अभी तक छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संविदा कर्मचारियों को 27% का लाभ अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है, कर्मचारी संगठनों के द्वारा मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ में चुनावी घोषणा पत्र मोदी की गारंटी 100 दिवस के अंदर संविदा कर्मचारियों के लिए नियमितीकरण का रास्ता निकालने समिति कठिन करने के लिए भी ध्यान आकृष्ट किया गया,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के कर्मचारियों में धीरे-धीरे निराशा बढ़ते जा रहा है जिसके कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों द्वारा लगातार मंत्रियों एवं उपमुख्यमंत्रियों से मुलाकात किया जा रहा है प्रतिनिधि मंडल में डॉक्टर अमित मिरी प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ, डॉक्टर पुष्पेंद्र लहरें प्रांतअध्यक्ष अजाक्स चिकित्सा प्रकोष्ठ, डॉ डॉ रवि शंकर दीक्षित प्रदेश कार्यकारिणी, डॉ गौरव तिवारी जिला रायपुर,  पुरन आंनद जिला अध्यक्ष बेमेतरा एंव संविदा संगठन के साथी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *