प्रदेश अध्यक्ष बनने जमकर उत्साह

0

रायपुर, 23 फरवरी 2024 /आज  दिनांक 23.02.24 से छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष बनने के लिए नाम निर्देशन पत्र  मिलने का सिलसिला प्रारंभ हुआ जो कल शाम तक रहेगा। आज प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए प्रत्याशीयों के मध्य उत्साह दिखाई दिया। सहायक चुनाव अधिकारी शिव ग्वालानी, अशोक मलानी ने संयुक्त रुप से बताया की आज प्रदेश अध्यक्ष बनने के लिए मोहन तेजवानी, प्रहलाद  शादीजा, महेश दरयानी,प्रहलाद आहूजा, चेतन तारवानी   ने नाम निर्देशन पत्र अपने समर्थकों के साथ आकर लिये। छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के अध्यक्ष बनने के लिए समाज में बहुत उत्साह है। कल शाम पांच बजे  तक नाम निर्देशन पत्र लिये जा सकेंगे। अध्यक्ष बनने के लिए पांच प्रस्तावक और पांच समर्थकों की जरूरत होगी जिसे आजीवन सदस्य यां पंचायतों  के द्वारा दिये गये प्रतिनिधियों में से होना होगा। शिव ग्वालानी ने बताया की नाम निर्देशन पत्र का शुल्क 3100 रूपये  रखा गया है जो की वापसी योग्य नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *