राजीव भवन में शहीद किसान शुभकरण सिंह को श्रद्धांजली दी गयी


रायपुर/23 फरवरी 2024। भाजपा सरकार ने हमारे किसानों के खिलाफ क्रूर युद्ध छेड़ दिया है। हमारे किसानों को उनके बुनियादी अधिकार मांगने पर भी इस सरकार द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। बीजेपी सरकार ने वादा किया था कि वे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करेंगे और किसानों को एमएसपी देंगे। उन्होंने तो किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। लेकिन, जब हमारे किसानों ने अपना हक मांगा तो सरकार ने उन पर वॉटर कैनन और आंसू गैस के गोले छोड़े। दुख की बात है कि चल रहे किसानों आंदोलन में, हमने खनौनी बॉर्डर पर आंसू गैस का गोला सर पर गिरने से एक युवा प्रिय भाई शुभकरण सिंह को खो दिया। हम शुभकरण सिंह की शहादत और उनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगे। शहीद शुभकरण सिंह की याद में समस्त कांग्रेसजनों द्वारा राजीव भवन में मोमबती जलाकर व मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजली दी गयी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर, महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, महामंत्री दीपक मिश्रा, अजय साहू, देवा देवांगन, नंदकुमार पटेल, प्रवीण साहू, प्रवक्ता मणि वैष्णव, गीता सिंह , सार्थक शर्मा, अमर गिधवानी, अनिल मित्तल, नरेश गढ़पाल, सद्दाम सोलंकी, सोमेश चटर्जी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।  


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *