प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान अंतर्गत कमजोर जनजाति समूह का निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है

0

गरियाबंद 22 फरवरी 2024 /आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनांतर्गत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ देने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के द्वारा गरियाबंद जिलें अंतर्गत प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (जनमन) अंतर्गत छूटे हुए जनजाति समूह का विशेष शिविर एवं घर-घर जाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के.सी. उरांव ने बताया कि जिले में कुल पीव्हीटीजी की जनसंख्या लगभग 17 हजार 268 है। जिसमें से अभी तक 14748 हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। इससे हितग्राही आपातकालीन एवं आवश्यकता के आधार पर पंजीकृत शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में भर्ती होकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। उन्होंने हितग्राहियों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी आयोजित शिविरों में जाकर या स्वास्थ्य कार्यकर्ता से संपर्क कर अपने राशनकार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल नंबर के साथ निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए। जिसके अंतर्गत पात्रतानुसार प्राथमिकता एवं अंत्योदय वाले राशन कार्डधारी परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक चिकित्सा सहायता एवं अन्य राशन कार्डधारी परिवारों को 50 हजार रूपये तक की चिकित्सा सहायता राज्य के किसी भी योजनातंर्गत पंजीकृत निजी एवं शासकीय चिकित्सालय में प्रदान की जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *