सीएचसी खंडसरा में 25 महिलाओ का हुआ सफल नसबंदी ऑपरेशन


बेमेतरा 23 फरवरी 2024 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडसरा को जिला चिकित्सालय में नसबंदी ऑपरेशन हेतु अधिक पंजीयन होने के कारण ब्लॉक स्तर पर नसबंदी ऑपरेशन शिविर आयोजित करने हेतु बेमेतरा कलेक्टर रणबीर शर्मा के आदेश पर नसबंदी ऑपरेशन के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संत राम चुरेंद्र के दिशानिर्देश और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडसारा बीएमओ डॉ शरद कोहाडे के मार्गदर्शन में 23 फरवरी 2025 शुक्रवार को महिला नसबंदी ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जो कि पूर्णतः निःशुल्क और सफल रहा । इस महिला नसबंदी ऑपरेशन शिविर में डॉ सतीश चंद्रवंशी के द्वारा 25 महिलाओ हितग्राहियों का सफल नसबंदी ऑपरेशन किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खंडसरा बीपीएम पंकज आडिल ने जानकारी देते हुए कहा कि इसी प्रकार प्रत्येक शुक्रवार को विकासखंड बेमेतरा के अंतर्गत आने वाले 02 सेक्टर से लगभग 26 महिलाओ का आपरेशन आगामी माह के शुक्रवार को किया जायेगा । इस महिला नसबंदी ऑपरेशन शिविर के आयोजन में बीएमओ डॉ शरद कोहाडे,डॉ टिकेश्वर ध्रुव, आरएमए महेंद्र ठाकुर,स्टाफ नर्स सीएचसी खंडसरा,बीपीएम पंकज आडिल, बीईटीओ प्रकाश भारती, के साथ अन्य खंडसरा सीएचसी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *