अग्निवीर (वायुसेना) में भर्ती हेतु जिले के युवाओं को मिल रहा निःशुल्क कोचिंग

0

जांजगीर-चांपा 22 फरवरी 2024/ भारतीय वायुसेना (अग्निवीर) में भर्ती हेतु लिखित ऑनलाइन  परीक्षा (सीबीटी मोड) के लिए निःशुल्क कोचिंग जिला प्रशासन द्वारा प्रारम्भ की गई है। कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के मार्गदर्शन में जिला रोजगार एवं मार्ग दर्शन केन्द्र अधिकारी श्री एम आर जायसवाल के संचालन व्यवस्था में रीजनिंग जनरल अवरनेश (आरएजीए) अंग्रेजी,भौतिक,गणित विषयों की कोचिंग विषय विशेषज्ञों द्वारा दी जा रही है। जिसमें आटीआई कुलिपोटा, अकलतरा, शा पालीटेक्निक के छात्र सहित जांजगीर चाम्पा के  युवा निःशुल्क कोचिंग ले रहे हैं । अग्निवीर में भर्ती हेतु महिलाओं में खासा उत्साह है। कोचिंग ले रही आटीआई की छात्राओं ने बताया कि वे अग्निवीर में भर्ती के लिए खासे उत्साहित हैं । जिला प्रशासन की इस पहल का उन्हें खासा लाभ मिल रहा है।
भारतीय वायुसेना/थलसेना में (अग्निवीर) भर्ती द्वारा युवाओं की सहभागिता बढ़ाने हेतु अग्निवीर में भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन 17 जनवरी 2024 से 11 फरवरी 2024 तक ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन निर्धारित की गई थी। जिसमें इस जिले से 443 युवाओं द्वारा वायु सेना अग्निवीर में भर्ती हेतु आवेदन किया गया है।  जिला प्रशासन जांजगीर चांपा द्वारा उक्त पंजीकृत युवाओं को वायु सेना अग्निवीर की सीईई परीक्षा में लाभ प्राप्त हो सके इस उद्देश्य से निःशुल्क कोचिंग प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा 19 फरवरी 2024 प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक अग्निवीर वायुसेना भर्ती हेतु सीईई के लिए कोचिंग प्रारंभ की गयी  है। इच्छुक युवा प्रातः 11 बजे से जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा में उपस्थित होकर कोचिंग में शामिल हो सकते है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *