सतना, 22 फरवरी , 2024/
सतना 22 फरवरी 2024/प्रदेश शासन की नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने जिला चिकित्सालय सतना की स्वास्थ्य सुविधाओं और साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। राज्यमंत्री बागरी ने जिला अस्पताल के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम कक्ष, जन्म-मृत्यु पंजीयन कक्ष, दिव्यांग पंजीयन कक्ष, दवाई वितरण कक्ष, चेस्ट मेडीसिन विभाग, आकस्मिक चिकित्सा, क्षय रोग कक्ष तथा मेडीसिन ओपीडी का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्यमंत्री ने अस्पताल के सर्जिकल वार्ड क्रमांक 1, 2, महिला सर्जिकल वार्ड क्रमांक 5 तथा एसएनसीयू, एएनसी, पीएनसी वार्ड में मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधायें और शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वार्डो तथा शौचालयों की नियमित साफ-सफाई नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अस्पताल के सफाई स्टाफ को व्यवस्थायें सुधारने के निर्देश दिये। राज्यमंत्री ने सोनोग्राफी कक्ष का भी निरीक्षण कर व्यवस्थायें देखीं। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ केएल सूर्यवंशी सहित अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहा।
Leave a Reply