रायपुर, दिनांक 20 फरवरी 2023। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली का आज 37वां दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र रायपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल थे। डॉ. चंदेल ने इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र से विभिन्न पाठ्यक्रम पूर्ण करने वाले 1,545 विद्यार्थियों को डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्रदान किये। इस अवसर पर डॉ. चंदेल ने विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे अपनी प्रतिभा एवं सामर्थ्य का उपयोग राष्ट्र के निर्माण हेतु करें। दीक्षांत समारोह में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केन्द्र रायपुर की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. हेलन संगीता मांझी, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बिजय कुमार साहू तथा सहायक कुलसचिव श्री पी.के. दास भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना 1985 में की गई थी जहां से प्रति वर्ष हजारो विद्यार्थी मुक्त/दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में डिग्री, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट प्राप्त करते हैं।
Leave a Reply