छत्तीसगढ़ में 30 हजार से ज्यादा विद्यार्थी कर चुके योग पर डिग्री डिप्लोमा

0

रायपुर, 18 फरवरी 2024/ आज छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षक भर्ती- 2024 में ‘योग शिक्षक’ पद सम्मिलित करवाने के लिए माननीय शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी के जन दर्शन समस्या निवारण शिविर में उपस्थित होकर मांग पत्र सौंपा। माननीय शिक्षा मंत्री जी की अनुपस्थिति में कैबिनेट मंत्री माननीय लखन लाल देवांगन जी को योग शिक्षक भर्ती के संदर्भ में बात रखते हुए योग डिग्री डिप्लोमाधारी के बेरोजगारी से अवगत कराया गया जिसमें माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिये है कि यह बात कैबिनेट मीटिंग और माननीय शिक्षा मंत्री तक प्रबलता से पहुंचने की बात कही। ज्ञापन अभियान में छत्तीसगढ़ योग शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष- अनिल चंद्राकर, केंद्रीय सदस्य नितेश पटेल, अतिथि व्याख्याता – रविशंकर साहू, चितरंजन साहू, विशेष सदस्य आदित्य टंडन उपस्थित रहे।

1. छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय हाई-हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में खेल शिक्षक के तर्ज पर योग शिक्षक / प्रशिक्षक की भी भर्ती किया जाए ।

2. छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शासकीय विश्वविद्यालयों में स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यकमों में योग को स्वतंत्र विषय के रूप में सम्मिलित कर अध्ययन-अध्यापन प्रारंभ किया जाए ।

3. UGC-NET व मध्यप्रदेश सेट (MP-SET) के तर्ज पर छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG-SET) में योग विषय को शामिल किया जाए ।

सरकार लगातार योग प्राणायाम और नैतिक शिक्षा की बात कर रही है लेकिन योग शिक्षकों की भर्ती नहीं कर रही है. आज हजारों विद्यार्थी डिग्री डिप्लोमा धारक दर-दर भटकने को मजबूर हैं। अगर सरकार भर्ती नहीं कर सकती तो सभी महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में योग पढ़ाना बंद कर देना चाहिए.
आदित्य टंडन
विद्यार्थी

2024 की शिक्षक भर्ती में योग की पढ़ाई करने वाले डिप्लोमा और डिग्री धारकों को कोई पद नहीं दिया गया है, शिक्षा मंत्री को योग में स्थायी पद देना था, योग के विद्यार्थियों को सरकार से बड़ी इच्छाएं और उम्मीदें हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *