अनतपुर में एनीमिया जांच एवं जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन


कोण्डागांव, 15 फरवरी 2024 /माकड़ी विकासखंड के ग्राम पंचायत अनतपुर में गुरूवार को एनीमिया जांच एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में एनीमिया जांच शिविर लगाकर किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुवती महिलाओं को एनीमिया के बारे में जानकारी देते हुए उचित खान-पान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार हम हमारे अंदर खून की कमी को दूर कर सकते हैं और उन्हें एनीमिया के बारे में जागरूक किया गया। इसके पश्चात एनीमिया जागरुकता को लेकर स्कूल के बच्चों, शिक्षक-शिक्षिकाओं और सरपंच, वार्ड पंच, स्वस्थ विभाग के कर्मियों द्वारा पंचायत में रैली निकालकर लोगों को एनीमिया के प्रति जागरूक किया गया।ज्ञात हो कि गांव में लोगों में एनीमिया के प्रति जागरूकता की कमी को देखते हुए ग्राम सरपंच रदमा बघेल द्वारा स्वास्थ विभाग को पत्र लिखकर एनीमिया जांच शिविर एवं जागरूकता अभियान चलाने के लिए पत्र भेजा गया था जिसके संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा गांव में शिविर का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग को आकांक्षी जिला कार्यक्रम में नीति आयोग की सहयोगी संस्था भारत कोलबोरेटिव (पिरामल फाउंडेशन) के द्वारा स्वस्थ पंचायत थीम के तहत सहयोग किया गया। इस कार्यक्रम में सरपंच रदमा बघेल, सुख लाल बघेल, मेडिकल ऑफिसर डाॅ0 बीबी धर, आरएचओ सोपसिंह मरकाम, रेशमा मरकाम, सीएचओ अल्फा पदमाकर, शिक्षक दयाल नेताम, नीतू ठाकुर, टूपेश्वरी बरका, बसंती बघेल, गांधी फेलो सूरज झारिया, डोमनी नेताम, जयमती,गंगा यादव, रामबानी, बालमन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *