मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी का गुर्गा दबोचा आरोपी ने दिल्ली पुलिस पर चलाईं थी पांच गोलियां

नईदिल्ली, १२ फरवरी। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने शाहबाद डेयरी इलाके रविवार सुबह गैंगस्टर काला जठेड़ी-प्रियवर्त गैंग से जुड़े एक शूटर अजय जून उर्फ बाबू को मुठभेड़ बाद गिरफ्तर कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपित द्वारा चलाई गई दो गोलियां इंस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट पर लगीं। आरोपित को काबू करने के लिए उसके पैरों में दो गोली मारी गई थी।दिल्ली पुलिस अपराध शाखा के डीसीपी संजय सैन की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज ठाकरान की टीम को आरोपित के तुगलक रोड सेक्टर-34, रोहिणी,शाहबाद डेयरी इलाके में आने की जानकारी मिली थी। जिसके बारे में पता चला कि वह पकड़े जाने के वक्त पुलिस पर गोली भी चला सकता है। पुलिस टीम ने सुबह साढ़े तीन बजे मौके पर घेराबंदी की।अजय को बाइक पर आता देखकर रूकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दी। आरोपित ने भागने की कोशिश में पुलिस टीम पर पांच गोलियां चलाई। जिससे पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। जवाब में पुलिस की तरफ से आरोपित पर नौ गोलियां चलाई। दो गोली अजय के पैर में लगी, जिसको मौके पर ही दबोच लिया। अजय को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार बाद उसे छुट्टी दे दी। पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी अजय जून उर्फ बब्बू बहादुरगढ़, हरियाणा का रहने वाला है। वह दिल्ली-हरियाणा गिरोह का एक नामचीन अपराधी है। वह मारे गए गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ गुल्लर प्रधान का चचेरा भाई है।वह हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली के लिए अपहरण आदि के 15 से अधिक मामलों में शामिल रहा है। वह नीटू दाबोधा गैंग से जुड़ा रहा है और 2001 में नवीन बाली गैंग द्वारा उसे निशाना बनाया गया था। वह हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था। थाना बहादुरगढ़ और केएन काटजू मार्ग का एक सशस्त्र डकैती के मामले में भी शामिल रहा है।