हथुआ में खुला जन सुराज का प्रखंड कार्यालय

0

गोपालगंज :12 फरवरी 2024/   आज माधवलाल मठिया,हथुआ रोड- हथुआ में जन सुराज प्रखंड कार्याल का उदघाटन हथुआ रोड, माधवलाल मठिया में हुआ। समारोह में शहर के विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जनता के प्रतिनिधि और समाज के नेताओं ने इस समारोह में अपनी उपस्थिति से उत्साह दिखाया। समारोह का मुख्य उद्देश्य जन सुराज के माध्यम से समृद्धि और प्रगति को बढ़ावा देना था।उपस्थित लोगों ने इस महत्वपूर्ण घटना को स्वागत दिया और उसके लिए सम्मान जताया। समारोह में जनता के अधिकारों के माध्यम से शासन की पहुंच को मजबूत करने का संकल्प जाहिर किया गया।जन सुराज प्रखंड कार्यालय के उद्घाटन समारोह के अवसर पर उपस्थित लोगों ने इस नए मील के प्रारंभ को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। समारोह के सफल आयोजन के लिए उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया गया।इस समारोह में आयोजित किए गए कई कार्यक्रमों ने इसे एक यादगार और महत्वपूर्ण अवसर बना दिया। समारोह में उपस्थित लोगों ने विचार-विमर्श किया और अपने विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। संजय स्वदेश ने समारोह के सफल आयोजन के लिए सभी समर्थकों का आभार व्यक्त किया गया।इस मौके पर संजय स्वदेश, डॉ संजय सुमन, दुखीराम, गुड़िया देवी, रविन्द्र गुप्ता, अशोक महतो, ओमनाथ शर्मा, बृज किशोर साह, शंभु राम, लाल जी प्रसाद, सुनील सिंह, नवनीत सिंह, बाबुद्दीन अंसारी,आनंद सिंह, फुलेश्वर कानू, शहबान, समेत अनेक लोग उपस्थित थे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *