महिलाओं के लिए मोदी सरकार की ये है खास सेविंग स्कीम…ब्याज भी भरपूर न झंझट न जोखिम

0

नई दिल्ली/ 06 फरवरी 2024/ क्या आप बता सकते हैं महिलाओं के लिए एक ऐसी सेविंग स्कीम जो शुरू करनी आसान हो, जिसे दिन प्रतिदिन में मैंटेन करना आसान हो, जिसमें पैसा डूबने का झंझट न हो, जिसमें ब्याज भी अधिक मिले और यदि मच्योरिटी पीरियड से पहले पैसा निकालना हो तो कोई पेनल्टी न लगे?साल 2023-24 के लिए सालाना बजट पेश करते हुए मोदी सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बच्चियों और महिलाओं के वित्तीय हितों को ध्यान में रखते हुए ऐसी ही एक सेविंग स्कीम की घोषणा की थी. यह सेविंग स्कीम है महिला सम्‍मान बचत पत्र योजना (Mahila Samman Savings Certificate). पिछले साल एक अप्रैल को लॉन्‍च हुई महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (MSSC) के तहत महज सात महीनों में ही यानी अक्‍टूबर 2023 तक 18 लाख से ज्‍यादा अकाउंट खोले जा चुके थे.

आइए जानें MSSC से जुड़ी खास बातें:

  1. इस स्कीम की सबसे बढ़िया बात यह है कि इसमें जमा की गई राशि पर 7.50 फीसदी पर कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट मिलता है. कंपाउंडिंग इंट्रेस्ट यानी चक्रवृद्धि ब्याज. मतलब यह कि आप जो ब्याज कमा रही हैं, उसे आपके प्रिंसिपल अमाउंट में जोड़ दिया जाता है, फिर ब्याज का कैलकुलेशन होता है. यानी, नए प्रिंसिपल अमाउंट (पहले का प्रिंसिपल अमाउंट + ब्याज की रकम) पर ब्याज कैलकुलेट किया जाता है.
  2. इस स्कीम के तहत आपको प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा मिलती है. आप एक साल के बाद भी खाते से पैसे निकाल सकते हैं. इसमें कोई पेनल्टी तो नहीं लगती, लेकिन तब तक की जमा रकम पर ब्याज दर 2 प्रतिशत कम करके पैसा पाया जा सकता है. सरल भाषा में समझें तो 5.5 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
  3. योजना का मैच्योरिटी पीरियड 2 साल का है लेकिन ध्यान रहे कि आपको यह खाता 31 मार्च 2025 से पहेल पहले खुलवा लेना है. सरकार ने महिला सम्मान बचत योजना महिलाओं और लड़कियों के बीच बचत और निवेश को सिस्टमेटिक तरीके से बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है.
  4. मच्यौरिटी तारीख होगी खाता खुलने की तारीख से लेकर 2 साल बाद की तारीख. ऐसे में इस तारीख के बाद यदि आप अपना टोटल अमाउंट (ब्याज सहित) विदड्रॉ कर लेती हैं तो ठीक है, नहीं तो यह नॉन-ऑपरेटिंग अकाउंट हो जाएगा. यानी, इसमें न तो पैसा जमा करवाया जा सकेगा और न ही इसमें कोई ब्याज मिलेगा.
  5. एक महिला केवल एक खाता खोला सकती है. इसमें मिनिमम जमा राशि 1000 रुपये और अधिकतम धनराशि की तय सीमा है 2 लाख रुपये है.
  6. केवल महिलाओं के लिए शुरू की गई इस स्कीम को 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 यानी दो वर्षों भीतर ही लेना होगा. इसके बाद इसे ऑप्ट नहीं कर सकते.
  7. किसी भी उम्र की भारतीय नागरिक महिला इसे खोल सकती है. नाबालिग लड़की को यदि यह खाता खोलना है तो महिला या पुरुष अभिभावक के साथ यह खाता खोला जा सकता है. वैसे 18 वर्ष की आयु हो जाने पर यह खाता अपने आप लड़की को ट्रांसफर हो जाता है.
  8. खाता समय से पहले बंद करने के बाबत नियम यह है कि अगर खाताधारक गंभीर रूप से बीमार पड़ जाए या फिर अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाए तो खाता खोलने के छह महीने बाद यह खाता बंद किया जा सकता है.
  9. महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र शुरू करने के दो तरीके हैं, पहला तो है बैंक के जरिए या फिर आपके किसी नजदीकी पोस्टऑफिस में जाकर. भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसे कई बैंकों में भी यह खाता खोला जा सकता है.
  10. बैंक आपको महिला सम्मान बचत योजना के लिए एक ऐप्लिकेशन फॉर्म देगा. इस फॉर्म में आपका नाम, पता और पैन नंबर, के साथ ही जितने पैसे का आप निवेश करना चाहती हैं, वह भरना होगा. आधार कार्ड और पैन कार्ड सहित केवाईसी दस्तावेज बैंक या पोस्ट ऑफिस में जमा करने के बाद आपको अड्रेस प्रूफ देना होगा. जब बैंक आपकी ऐप्लिकेशन पर मुहर लगा देगी, तब आपको राशि जमा करनी होगी. इसके लिए आप नकद पैसा, चेक के जरिए या फिर ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए अमाउंट अपने इस अकाउंट में भेज सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *