समाजवादी पार्टी ने किया भीम आर्मी के भूख हड़ताल का समर्थन


सारगंढ, 5 फरवरी 2024। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा. नवीन गुप्ता ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि भीम आर्मी सांरगढ़ के मंनिदर निराला लगातार भ्रष्टचार के मुद््दे को लेकर जारी अनिश्चतकालीन भूख हड़ताल का पार्टी समर्थन करती हैं। समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष पन्ना आड़िल कहा कि सांरगढ़ क्षेत्र में लगातार शासकीय भूमि को नेताओं एवं अधिकारियों के सांठगांठ में अपने-अपने नाम करकेे मलाई खा रहे हैं। ग्राम पंचायतों में भी मानमानी भ्रष्टचार हैं। आवाज उठाने वालें लोगांे के उपर ही कार्रवाही कर देते हैं।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. पुरूषोत्तम सोनवानी ने बताया कि यह ग्राम पंचायत छोटे खैरा की भ्रष्ट सरपंच मोहरमाती पति प्रदीप साहू ने 15 वे वित्त की राशि का अपने नातेदारों को आर्थिक लाभ पहुंचाकर दुरुपयोग किया है जबकि पंचायती राज अधिनियम 1993 की धारा 40 के नियमानुसार कोई भी सरपंच अपने रिश्तेदारों के नाम से ना तो ग्राम पंचायत के जमीन का पट्टा जारी कर सकता है और ना ही पंचायत को कोई कार्य सौंप सकता है।
उक्त संबंध में जानकारी मिलते ही मेरे दवारा जनपद पंचायत सारंगढ़ को लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की गई थी जांच के दौरान वास्तविकता में सरपंच मोहरमाती द्वारा अपने सगे संबंधी नातेदारों को आर्थिक लाभ पहुंचाया गया है जिस बात की पुष्टि होने पर जनपद पंचायत सारंगढ़ के जंाच कर्ता अधिकारियों द्वारा सरपंच मोहरमली साहू के कार्य को आवचार माना गया तथा उक्त मामले में निर्णय एवं दड हेतु तहसील कार्यालय सांरगढ़ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्यायालय में दड प्रावधान हेतु संपूर्ण आवश्यक दस्तावेज भेजा गया लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार का कोई भी फैसला नहीं किया गया है जबकि एक कार्य और जिस पर आपका ध्यान केंद्रित करना चाहंूगा ठीक इसी प्रकार का मामला सारंगढ बिलाईगढ़ जिला अतर्गत स्थित ग्राम पंचायत बैंकची का भी था जो की इस न्यायालय में आया और उसमें निर्णय हो चुका है जबकि यह मामला जुलाई 2023 का है और हमारे ग्राम पंचायत छोटे खैरा का मामला भी जुलाई 2023 का है जिसमें अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है बल्कि शासकीय राशि का दुरुपयोग करने वालों को बार-बार मौकों के ऊपर मौका दिया जा रहा है यदि इसी तरह से चलाता रहा तो आमजन का भरोसा न्यायपालिका से उठ जाएगा ग्राम पंचायत छोटे खैरा के मामले में लंबे समय से सिर्फ पेशी ही दिया जा रहा है तथा सरपंच के वकील भी लंबे लंबे समय बाद पेशी की मोहलत मांग कर न्यायालय का समय बर्बाद कर रहे हैं ताकि लोकसभा के आचार संहिता में सारे अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी में व्यस्त हो जाए और इस मामले पर कोई निर्णय न हो सके क्योंकि वकील इस बात से भली भांति अवगत है कि नियम के अनुसार 6 माह पूर्व किसी भी सरपंच के हटाया जाना संभव नहीं है इसीलिए वे न्यायालय का समय बर्बाद कर रहे है ताकि अपने भ्रष्टाचारी सरपंच क्लाइन को आसानी से बचा सके।

अनिश्चितकालीन हड़ताल का मनीन्दर सिंह आजाद जिला प्रभारी, आपुर बंजारे जिला अध्यक्ष, खगेश निराला जिला उपाध्यक्ष, सुदर्शन भारती कोषाध्यक्ष, अमित जायसवाल ब्लॉक प्रभारी, अजय खंूटे ब्लॉक अध्यक्ष सांरगढ़ सोम निराला, कमलेश निराला, हेमंत खूंटे, विक्रम जांगड़े, राकेश, संजय, निर्मल, असांक, निर्मल, राजेश, अभिषेक, मनीष, राजकुमार, मोहन, अधोरी सहित अन्य ने भी समर्थन किया है।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *