कैंसर से जूझ रहे किंग चाल्र्स तृतीय ब्रिटेन वापस जाएंगे प्रिंस हैरी
लंदन, 0६ फरवरी । ब्रिटेन के किंग चाल्र्स कैंसर से जूझ रहे हैं। बकिंघम पैलेस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि किंग ने अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है। जांच में कैंसर की पुष्टि हुई है। राजमहल ने किंग के कैंसर के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है। 75 वर्षीय किंग चाल्र्स पिछले महीने प्रोस्टेट के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती थे। किंग का प्रोस्टेट बढ़ गया था। हालांकि राजमहल से जुड़े सूत्रों का कहना है कि किंग को प्रोस्टेट कैंसर नहीं है। बकिंघम पैलेस ने जानकारी दी कि किंग चार्ल्स III अपने इलाज के बारे में पूरी तरह से पॉजिटिव हैं। वो जल्द से जल्द अपनी जिम्मेदारियां निभाने के लिए पब्लिक लाइफ में लौटने के लिए उत्साहित हैं। किंग चाल्र्स अपने सार्वजनिक कार्यक्रमों को स्थगित कर देंगे। उम्मीद है कि शाही परिवार के दूसरे सदस्य इलाज के दौरान उनका हौसला बढ़ाने में मदद करने वाले हैं। कुछ दिनों पहले किंग चाल्र्स की लंदन के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रोस्टेट सर्जरी हुई थी। ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने किंग चाल्र्स के जल्द स्वस्थ हो जाने की कामना की है। पीएम सुनक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, किंग चाल्र्स के जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक होने की कामना करता हूं. मुझे इसमें कोई शक नहीं है कि वह कुछ ही समय में पूरी ताकत से वापसी करेंगे। लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर ने भी किंग के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने लिखा,लेबर पार्टी की ओर से मैं किंग चार्ल्स को उनके स्वस्थ होने की कामना करता हूं। हम उन्हें जल्द पूरी तरह फिट होकर वापसी करते देखने को उत्सुक हैं। समाचार एजेंसी के अनुसार, राजा के कैंसर से जूझने की खबर सामने आने के बाद प्रिंस हैरी ब्रिटेन वापस जाने की योजना बना रहे हैं। प्रिंस हैरी अपनी पत्नी, अमेरिकी अभिनेत्री मेघन मार्कल के साथ अमेरिका में रह रहे हैं। किंग चाल्र्स तृतीय की तबीयत पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने चिंता जताई है। उन्होंने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुझे इस बात की जानकारी अभी मिली है। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम सभी प्रार्थना करते हैं कि वह शीघ्र और पूर्ण रूप से ठीक हो जाएं! किंग चाल्र्स तृतीय 8 सितंबर, 2022 को अपनी मां महारानी एलिजाबेथ की मृत्यु के बाद सम्राट बने।