जन चौपाल में लैपटॉप की मांग लेकर पहुंचे दृष्टिबाधित प्रकाश साहू


रायपुर 05 फरवरी 2024/ कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह की जनचौपाल में अब सिर्फ मांग और शिकायतों के आवेदन ही नहीं, बल्कि धन्यवाद सन्देश भी आने लगे हैं। आज सोमवार को आयोजित जन चौपाल में प्रोफेसर कॉलोनी निवासी श्री प्रदीप मिश्रा एवं कुशालपुर निवासी श्री जीतू ने अपनी शिकायतों का त्वरित निराकरण होने पर कलेक्टर डॉ सिंह को पुष्प गुच्छ देकर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही छात्र श्री प्रकाश साहू ने पढाई के लिए अच्छे रैम के लैपटॉप के लिए आवेदन दिया।कचना निवासी श्री प्रकाश साहू दृष्टिबाधित हैं और बी.ए. पाठ्यक्रम के छात्र हैं। उन्होंने जनचौपाल में कलेक्टर को बताया कि उनके कोर्स के लिए ज्यादा स्टोरेज और तेज प्रोसेसिंग वाले उपकरण की आवश्यकता है और मोबाइल पर पढाई करने में उन्हें असुविधा होती है। उन्होंने कलेक्टर से ज्यादा रैम वाले लैपटॉप की मांग की जिससे वो पढाई में बेहतर प्रदर्शन कर अपना भविष्य बना सकें। कलेक्टर ने सहानुभूतिपूर्वक उनकी मांग को सुना और सम्बंधित विभाग के अधिकारी को यथासंभव निराकरण करने के निर्देश दिए।विगत जनचौपाल में श्री प्रदीप मिश्रा अपने निवास के सामने की सड़क पर स्थित चैम्बर में ढक्कन नहीं होने की समस्या लेकर आये थे। ढक्कन नहीं होने के कारण सड़क पर चलते हुए एवं वाहन चलाते हुए दुर्घटना होने का खतरा जनचौपाल में आवेदन देने के 4 दिन के भीतर ही चैम्बर में ढक्कन लग गया। इसी प्रकार कुशालपुर निवासी जीतू ने अपने क्षेत्र में अवैध वसूली की शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर डॉ सिंह ने त्वरित कार्यवाही की। श्री जीतू ने आज कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि उन्हें और बाकी व्यापारियों को अवैध वसूली बंद होने से काफी राहत मिली है।
जनचौपाल में आज कुल 92 आवेदन प्राप्त हुए। राजा तालाब की निवासी श्रीमती ज्योति यादव ने नया राशन कार्ड बनवाने, सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुरेश दीवान ने स्कूल के बिजली बिल का नियमित भुगतान सुनिश्चित करवाने, ग्राम डोमा निवासी श्री कुमार यादव ने आबादी भूमि में अवैध कब्जा किये जाने के संबंध में, ग्राम सण्डी के श्री डेमेश्वर कुमार ने बी.एड की पढ़ाई के लिए मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त सहायता राशि का चेक रूका होने, लक्ष्मण नगर निवासी श्री राजेश यादव ने नामंातरण के लिए पैसे की मांग किए जाने और परशुराम नगर निवासी श्री अमित पवार ने मकान की छत के उपर से हाई टेंशन विद्युत पोल हटवाने हेतु आवेदन दिए। कलेक्टर डॉ सिंह ने सभी आवेदनों को संबंधित अधिकारियों को मार्क करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए की सभी अधिकारी जनचौपाल में कलेक्टर द्वारा मार्क होकर आए प्रत्येक आवेदन के निराकरण की जानकारी अगली समय सीमा की बैठक में कलेक्टर को देना सुनिश्चित करें।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *