कलिंगा विश्वविद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह


रायपुर, 27 जनवरी 2024निजी विश्वविद्यालयों में अग्रणी कलिंगा विश्वविद्यालय ने 75वां गणतंत्र दिवस देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया। यह कार्यक्रम 26 जनवरी, 2024 को कलिंगा विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि पद्म श्री मदन सिंह चौहान प्रसिद्ध लोक और सूफी गायक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ।समारोह की शुरुआत पद्मश्री मदन सिंह चौहान द्वारा भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई। जब उपस्थित लोग, जिनमें गणमान्य व्यक्ति, संकाय सदस्य, एनसीसी कैडेट और कलिंगा विश्वविद्यालय के छात्र शामिल थे, तिरंगे को सलामी देने के लिए एकजुट होकर खड़े हुए तो वातावरण राष्ट्रगान से गूंज उठा।इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और गतिविधियाँ शामिल थीं जो भारत की समृद्ध विविधता और विरासत को प्रदर्शित करती थीं। छात्रा सुश्री अर्पिता प्रधान और सुश्री रितु वर्मा ने मनमोहक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पद्मश्री मदन सिंह चौहान ने उद्बोधन दिया। उन्होंने उत्साहवर्धक शब्दों से उपस्थित लोगों का हौसला बढ़ाया और अपने सूफियाना अंदाज में दिल को छू लेने वाली गजल पेश की, जिसे सभी ने खूब सराहा। सुश्री शाश्वती शुभदर्शनी ने मधुर गीत प्रस्तुत किया। उत्सव के दौरान कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर श्रीधर ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर जोर देते हुए प्रेरक भाषण दिया।छात्रा सुश्री महक शर्मा, बी.कॉम और श्री रितेश जैन, बीएएलएलबी ने देशभक्तिपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया, श्री अंकुर कुणाल और सुश्री पुण्योटा महहतम ने गीत गाए जिससे कार्यक्रम का आनंद बढ़ गया।धन्यवाद ज्ञापन छात्र कल्याण प्रभारी अधिष्ठाता (डीएसडब्ल्यू) लेफ्टिनेंट विभा चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम के संयोजक भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉ ए राजशेखर थे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे डॉ. आर उदय कुमार- अधिष्ठाता सूचना प्रौद्योगिकी संकाय, डॉ. ए विजयानंद-कुलानुशासक, डॉ. संजीव कुमार यादव- क्रीडा अधिकारी, श्री कमलकांत बारिक- सुरक्षा अधिकारी (भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन), श्री शेख अब्दुल कादिर- डिप्टी डीएसडब्ल्यू और सहायक प्रोफेसर, सुश्री निकिता जोशी, सहायक डीएसडब्ल्यू, सुश्री प्रीति मनहर- वार्डन गर्ल्स हॉस्टल, सुश्री सुमन चौहान- स्टाफ नर्स, श्री तोशन तारक एवं विश्वविद्यालय के छात्र एवं छात्रायें ।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *