नारायणपुर जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह


रायपुर, 26 जनवरी 2024/ बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा एवं हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होने इस अवसर पर पुलिस जवानों और स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।जिला मुख्यालय नारायणपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में इस मौके पर वनमंत्री श्री कश्यप ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हे शाल एवं श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओपप्रोत आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमांे पर आधारित झांकी निकाली गई। समारोह में मार्चपास्ट में आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ शस्त्र बल, महिला पुलिस बल, नगर सेना (महिला), रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के बैंड दल ने भाग लिया। इन सभी का नेतृत्व डीएसपी मनोज मण्डावी और संजय टोप्पो ने किया।गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पोटा केबिन देवगांव, द्वितीय स्थान कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुलंेगा एवं तृतीय स्थान पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतराई इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर प्रथम, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर गरांजी द्वितीय स्थान और शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बखरूपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मार्च पास्ट में (शस्त्र सहित) प्रथम स्थान जिला पुलिस बल महिला, द्वितीय स्थान बस्तर फाईटर्स सशस्त्र बल पुरूष टोली तथा तृतीय स्थान नगर सेना नारायणपुर और मार्च पास्ट (शस्त्र रहित) में प्रथम स्थान रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ (बैण्ड दल), द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानंद महा विद्यालय (एनसीसी) और तृतीय स्थान शासकीय बालिका कस्तुरबा गांधी सुलेंगा ने प्राप्त किया। समारोह मे विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमांे पर आधारित झांकी के लिए वन विभाग ने प्रथम, नगर पालिका परिषद नारायणपुर ने द्वितीय और स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, पंडीराम वडडे, अलावा डीआईजी बालाजी राव, कलेक्टर श्री बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा, सहित पंचायत प्रतिनिधियों केे अलावा बड़ी संख्या मंे स्कूली बच्चे और आम नागरिकगण उपस्थित थे।


Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *