रायपुर : छत्तीसगढ़ में दान पर्व का त्यौहार छेरछेरा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छत्तीसगढ़ में गांव शहर के गलियों में बच्चे व बड़े सभी घर घर जाकर दान के रुप में धान लेने की परंपरा है। इस मौके पर जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी व छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने दान में मिले अनाज को हसदेव जंगल को बचाने आन्दोलन में बैठे आन्दोलन कारियों के लिए दान कर उनको समर्थन दिया। बता दें कि विगत वर्षों से हसदेव जंगल को राजस्थान में बिजली आपूर्ति के लिए सरकार ने जंगल को उजाड़ कर वहां कोयला निकालने का आदेश पारित किया है। जिसका विरोध छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश विदेश से प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु हसदेव जंगल को बचाने समर्थन मिल रहा है। छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना भी लगातार आन्दोलन कारियों के साथ मिल कर आन्दोलन कर रही है। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने छेरछेरा त्यौहार के अवसर पर रैली निकाल कर हसदेव बचाओ का नारा लगाकर लोगों से हसदेव बचाव आन्दोलन से जुड़ने की अपील कि। इस अवसर पर ऋचा वर्मा, लक्ष्मी नाग, सावित्री साहू, नेहा वर्मा व पूरे संगठन के पदाधिकारी व सेनानी उपस्थित रहे।
Leave a Reply