प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सनातन धर्म के नए अध्याय का सूत्रपात – अशोक बजाज

रायपुर / 23 जनवरी 2024/ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के संयोजक अशोक बजाज ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही सनातन धर्म के नए अध्याय का सूत्रपात हो गया है। लंबे अंतराल के बाद यह सौभाग्य और गौरव हासिल हुआ है. उन्होंने कहा कि इस यादगार को क्षण को अक्षुण्ण बना कर रखें ताकि आने वाली पीढ़ी सदा सदा याद रखें। श्री बजाज ने कारसेवा के अपने अनुभव साझा करते हुए राम जन्मभूमि आंदोलन में शहीद होने वाले कारसेवकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी की दृढ इच्छाशक्ति से कारसेवकों की कुर्बानी सार्थक हुई है तथा आज उनकी आत्मा को शांति मिल गई है. श्री बजाज ने प्राणप्रतिष्ठा के अवसर पर अभनपुर, निमोरा, केन्द्री, झांकी, उरला, पचेड़ा, थनौद, सुंदरकेरा, उमरपोटी, आलेखूंटा, सोंठ एवं परसदा आदि ग्रामों का भ्रमण किया तथा उनके जश्न में शामिल होकर रामभक्तों का उत्साहवर्धन किया।