पुष्कर दिनकर का खेलों इंडिया यूथ गेम के लिए रेफरी पद पर चयन

0

रायपुर, 20 जनवरी 2024/ खेलों इंडिया यूथ गेम का छठवां संस्करण तमिलनाडु के प्रमुख चार शहर चेन्नई ,मदुरै, कोयम्बतूर और त्रिची में आयोजित की जा रही है जिसका उद्घाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल शाम 19 जनवरी को किया।उद्घाटन समारोह में विशेष रूप से केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टायलिन,राज्यपाल उपस्थित रहे।ज्ञात हो भारत वर्ष के खिलाड़ियों को एक बेहतर प्लेटफार्म मिले इस उद्देश्य के साथ प्रधानमंत्री और केंद्रीय खेल युवा कल्याण विभाग मंत्रालय ने इस तरह का आयोजन देश के हर कोने में प्रतिवर्ष करती आ रही है।देश के इस महत्वपूर्ण आयोजन में जांजगीर जिले के पामगढ़ के समीपस्थ छोटे से ग्राम पंचायत कुटराबोड़ के निवासी पुष्कर दिनकर का चयन रेफरी पद पर हुआ है।सनद रहे पुष्कर दिनकर जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के संस्थापक व हेड कोच है।मल्लखंब कोचिंग के साथ साथ पुष्कर दिनकर नवागढ़ के बीएड कालेज राधा कृष्ण शिक्षा समिति नवागढ़ में पदस्थ है। देश के इस बड़ी प्रतियोगिता में बतौर रेफरी पद पर चयन होने पर जिले के कलेक्टर आकाश छिकारा ने कहा इस तरह के उपलब्धियों से नए खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलती है वहीं एसपी विजय अग्रवाल ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कुटराबोड़ के साथ साथ जांजगीर जिले को खेल के क्षेत्र मे एक नई ऊंचाई मिल रही है। प्रतियोगिता 19 जनवरी से आरंभ होकर 31जनवरी तक चलेगी।इसके पूर्व भी पुष्कर दिनकर गोवा में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में,दमन दीव में और उज्जैन में बतौर रेफरी काम कर चुके है।इस शानदार उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ मल्लखंब संघ के अध्यक्ष प्रेमचंद शुक्ला,कोषाध्यक्ष अनिल सिंह जिला मल्लखंब एसोसियेशन जांजगीर के पदाधिकारी खेमराज जयकर, संतोष लहरे,मनीष सिंगसर्वा,प्रभात कुमार, अकलेश नारंग,उमेश भार्गव, डाक्टर शिवकुमार बंजारे,योगेश बनर्जी,चंद्रिका प्रसाद बर्मन, गांगेय दिनेश दिनकर,सानिध्य के साथ साथ खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *