GEWA ने अरुण साव उप मुख्यमंत्री का किया अभिनंदन

0

रायपुर, 19 जनवरी 2024/ गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ GEWA क्षेत्रीय विधायक एवं उप मुख्यमंत्री मा अरुण साव का किया सम्मान ,संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि रामेश्वर बंजारे पूर्व जिला पंचायत सदस्य की अगुवाई में आयोजित ग्राम गोड़खामही लोरमी में आयोजित पांच दिवसीय मेला के चतुर्थ दिवस बाबा गुरुघासीदास जयंती समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक तथा छ ग शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी का संगठन ने साल श्री फल एवं सम्मान पत्र से सम्मानित किया। ज्ञात हो श्री अरुण साव लोरमी विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में प्रथम बार चुनाव जीतकर पहली पारी में ही सीधे राज्य के उप मुख्यमंत्री के पद पर शुशोभित हुए हैं , सम्मान समारोह के बाद मेला जयंती महोत्सव को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय जनता का आभार व्यक्त किया और जनता की भलाई संत शिरोमणि गुरुघासी बाबा के संदेश मनखे मनखे एक बरोबर के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने के लिए लोरमी विधानसभा के विकास के लिए मंच पर उपस्थित लोकप्रिय पूर्व व वर्तमान तखतपुर के विधायक ,कार्यक्रम के अध्यक्ष मा धर्मजीत सिंह की और मुखातिब होते हुए कहा कि राज्य डबल इंजन की सरकार की भांति डबल विधायक के साथ मिलाकर की जायेगी । समारोह कार्यक्रम का संचानल रामेश्वर बंजारे ने किया ,सम्मान समारोह में संगठन के जिला उपाध्यक्ष सिद्ध राम भास्कर ,विकास खंड लोरमी के अध्यक्ष मोहर सिंह बघेल ,ब्लॉक उपाध्यक्ष भीखम घृतलहरे ,बसंत बंजारे ,गनपत घृतलहरे रुद्रप्रसाद बंजारा,राजकुमार जांगड़े दिलीप जाटवर मीन दास पात्रे ,शत्रुहन पाटले ,अनिल काठले टेकलाल जांगड़े ,संतोष बंजारा लोकनाथ पटेल,रवि लहरे एव सचिव शेर दास बंजारे सहित कई शिक्षक शामिल रहे ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *